विधानसभा के शीतकालीन सत्र का दूसरा आज, सत्र के जोरदार रहने की संभावनाएं साफ नजर आ रही है। बताया जा रहा है कि विधानसभा के शीतकालीन सत्र का दूसरा दिन हंगामेदार होना सुनिश्चत है। कांग्रेस द्वारा कानून व्यवस्था, महंगाई, बेरोजगारी व दैवीय आपदा संबंधित विभिन्न मुद्दों पर सदन में सरकार को घेरा जाएगा। सरकार दि्तीय अनुपूरक मांगों के सिवाय उत्तराखंड चारधाम देवस्थानम प्रबंधन अधिनियम को निरस्त करने सहित आठ विधेयक को सदन में पेश करेगी।
यह भी पढ़ें- दिनदाहाड़े दो बच्चों का हुआ अपहरण
तमिलनाडू के कुन्नूर में हेलीकॉप्टर क्रैश के हादसे में सीडीएस जनरल बिपिन रावत के आकस्मिक निधन होने से विधानसभा के शीतकालीन सत्र की अवधि को एक दिन और बढ़ाकर तीन दिवसीय कर दिया गया है, वहीं आज शीतकालीन सत्र का दूसरा दिन होने पर आज का एजेंडा तय कर लिया गया है। आगे के सत्र की रुपरेखा को आज की कार्यमंत्रणा समिति की बैठक में तय किया जाएगा, विधानसभा के शीतकालीन सत्र में शनिवार को अवकाश होता है, मगर सत्र की तारीख बढ़ाने पर शनिवार को अवकाश नहीं किया गया है, बल्कि नियम बनाया गया है कि सत्र में किसी भी पक्ष द्वारा प्रश्न नहीं किया जाएगा, चाहे वह कोई भी मंत्री या विभाग हो किसी को भी प्रश्नकाल की इजाजत नहीं है।
सिमरन बिंजोला