Traffic Month in Lucknow

Traffic Month in Lucknow: लखनऊ में आज से यातायात माह शुरू,ट्रैफिक ने दिखाई हरी झंडी

Traffic Month in Lucknow: राजधानी लखनऊ में आज से ‘यातायात माह’ की शुरुआत हो गई है। यह अभियान 3 नवंबर से एक महीने तक चलेगा। अभियान की शुरुआत संयुक्त पुलिस आयुक्त (कानून व्यवस्था) बबलू कुमार और डीसीपी ट्रैफिक ने पुलिस लाइन से जागरूकता वाहन को हरी झंडी दिखाकर की गयी है।

इस अभियान का मुख्य उद्देश्य सड़क सुरक्षा और यातायात नियमों के प्रति लोगों को जागरूक करना और दुर्घटनाओं को रोकना है। इस दौरान शहर में अलग-अलग जगहों पर वाहन चालक और राहगीरों को सुरक्षित ड्राइविंग के नियमों की जानकारी दी जाएगी।

कार्यक्रम में स्कूली बच्चों ने भी हिस्सा लिया। साथ ही इस मौके पर जेसीपी बबलू कुमार ने कहा कि अब 5 से 6 बार चालान वाले वाहन चालकों के ड्राइविंग लाइसेंस निरस्त किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि इससे लोग नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित होंगे और सड़क हादसे कम होंगे।

जेसीपी ने यह भी कहा कि दो पहिया वाहन पर आगे और पीछे दोनों सवारों को हेल्मेट पहनना जरूरी है। अभियान के दौरान ‘नो योर पुलिस’ कार्यक्रम भी चलाया जाएगा, ताकि लोग पुलिस और यातायात नियमों को बेहतर समझ सकें।

अभियान के शुभारंभ के मौके पर जेसीपी बबलू कुमार को सुरक्षित यात्रा और सुगम यातायात के लिए सम्मानित किया गया। जागरूकता वाहन शहर के विभिन्न हिस्सों में जाकर लोगों को सड़क सुरक्षा और ट्रैफिक नियमों के महत्व के बारे में जानकारी देंगे।

Read more:- Jaipur Road Accident: जयपुर के हरमाड़ा में सड़क हादसे में 12 लोगों की मौत, कई घायल

More From Author

Jaipur Road Accident

Jaipur Road Accident: जयपुर के हरमाड़ा में सड़क हादसे में 12 लोगों की मौत, कई घायल

9 नवंबर को देहरादून पहुंचेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, यह रहेगा कार्यक्रम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *