होली मनाने के लिए लोग अपने घरों को लौटते हैं। यात्रियों को दिक्कत न हो इसके लिए रोडवेज प्रबंधन ने अतिरिक्त बसों के संचालन के दावे किए लेकिन हर बार की तरह इस बार भी सभी दावे फेल हो गए। पिछले कई दिनों से लगातार यात्री बसें न होने से परेशान हो रहे हैं। होली से एक दिन पहले भी बसें न मिलने से यात्री परेशान हुए और मजबूरन डग्गामार वाहनों में अतिरिक्त किराया देकर जाना पड़ा।
यह भी पढे़ं-केरल से राज्यसभा सीट के लिए माकपा के उम्मीदवार होंगे ए ए रहीम
वहीं गुरुवार की सुबह से लेकर देर शाम तक छोटे रुटों पर भी बसों की संख्या कम होने से बदायूं, मथुरा, पीलीभीत समेत अन्य जगह की बसें नहीं होने से यात्री परेशान रहे। सेटेलाइट बस अड्डे पर जैसे ही बस आती तो यात्रियों में सीट पाने के लिए मारामारी हो जाती।