uttarakhand : खराब मौसम और भारत मौसम विज्ञान विभाग द्वारा जारी अलर्ट के बाद चमोली जनपद के उच्च हिमालई क्षेत्रों कुंवारी पास लार्ड कर्जन ट्रैक रूट में ट्रैकिंग पर लगे प्रतिबंध के बावजूद ट्रैकिंग कंपनियों के द्वारा इन क्षेत्रों में ट्रैकिंग गतिविधियां संचलित की जा रही है। इस पर संबंधित विभाग द्वारा जांच के आदेश दिए जाने की बात कही गई है।
भारी बारिश और बर्फबारी की चेतावनी
दरअसल क्वारी पास ट्रेक (Lord Curzon Trail )(ज्योतिर्मठ चमोली) जैसे संवेदनशील और जोखिमपूर्ण ट्रैकिंग मार्ग पर इस समय जब मौसम विभाग द्वारा भारी बारिश और बर्फबारी की चेतावनी जारी की गई है, इसके बावजूद भी कुछ ट्रैकिंग कंपनियों द्वारा ट्रैकिंग गतिविधियों को अंजाम दिया जाना गंभीर चिंता का विषय है। जबकि जिला प्रशासन द्वारा पूर्व में स्पष्ट निर्देश जारी किए गए थे कि इस मौसम में ट्रैकिंग पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा, और ट्रैकरों को सुरक्षित स्थानों पर वापस लौटाने के आदेश भी दिए गए थे, फिर भी इन ट्रैकिंग एजेंसियों को किसने अनुमति दी? यह भी सोचने वाला विषय है।
वन क्षेत्र अधिकारी ने मामले पर लिया संज्ञान
मिली जानकारी के अनुसार,खुलारा कैंप साइट और ताली क्षेत्र में कुछ ट्रैकिंग गतिविधियां हो रही हैं, जबकि क्षेत्र में लगातार बर्फबारी और बारिश हो रही है। ऐसे मौसम में ट्रैकरों की उपस्थिति उनके जीवन को खतरे में डाल सकती है। नन्दा देवी राष्ट्रीय पार्क के वन क्षेत्र अधिकारी गौरव नेगी ने बताया कि इस मामले पर उन्होंने संज्ञान लेते हुए जांच के आदेश दिए हैं, रिपोर्ट में जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके हिसाब से कार्यवाही होगी।








