हल्द्वानी : उत्तराखंड के हल्द्वानी से गजब का मामला सामने आया है। जहां एक पति ने थाने में पत्नी से बचाने की गुहार लगाई है। आज तक आपने पति की मार से पत्नी के परेशान होने का मामला सुना होगा। लेकिन हल्द्वानी के कठधरिया में पत्नी की मारपीट से परेशान होकर नवीन सलवाल ने पुलिस में मारपीट, प्रताड़ना और मकान पर कब्जे का मुकदमा दर्ज करवाया है।
पुलिस में तहरीर देते हुए नवीन ने कहा कि उनकी दो बेटियां हैं। उनकी पत्नी छह साल से कहां रहती उन्हें पता नहीं है, लेकिन कभी-कभी वो घर आती है। और जब कभी भी वो घर आती है तो बेटियों व उनके साथ मारपीट करती है। उन्होंने आरोप लगाया कि उनकी पत्नी घर की सारी प्रापर्टी पत्नी अपने नाम करवाना चाहती है। यहां तक की उनको जान से मारने की धमकी भी देती है। थाना प्रभारी रमेश बोहरा के मुताबिक महिला के खिलाफ मारपीट, गालीगलौज सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। और मामले की जांच शुरू कर दी गई है।