पूर्णागिरि दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालुओं की कार को ट्रक ने मारी टक्कर, 9 घायल

Truck collided with the car of devotees returning after seeing Purnagiri, 9 injured

किच्छा। पूर्णागिरि दर्शन कर अपने घर मुरादाबाद लौट रहे श्रद्धालुओं की कार रविवार रात करीब 11 बजे किच्छा के प्राग फार्म के पास सामने से आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दी। इससे कार चालक समेत नौ श्रद्धालु घायल हो गए जबकि नाबालिग अनमोल बाल-बाल बच गया।

श्रद्धालुओं का यह दल शनिवार सुबह अपने घर लंका बाग मुरादाबाद से पूर्णागिरि गया था। वहां दर्शन के बाद रविवार रात सभी श्रद्धालु एक कार से मुरादाबाद लौट रहे थे। इसी दौरान प्राग फार्म के पास उनकी कार सामने से आए ट्रक से टकरा गई। सूचना मिलते ही मौके पर 108 सेवा की तीन एंबुलेंस मौके पर पहुंचे।

इन वाहनों से कार चालक सतीश, सीमा, राजपाल, प्रदीप, आकांक्षा, सोनम, संगीता, मिनी, अंशिका घायल हो गए। सभी घायलों को सीएचसी किच्छा लाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायल चालक सतीश और सीमा को रुद्रपुर रेफर किया गया है। घटना की सूचना परिजनों को दे दी गई है।

More From Author

मई माह में जारी होगा CBSE बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट

बड़ी खबर:जेईई-2 पेपर परीक्षा के हैकर्स पर शिकंजा कसने के लिए बढ़ाई गई साइबर सुरक्षा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *