उत्तराखंड के आखिरी कोने में बसा जौनसार-बावर के प्रमुख पर्यटन स्थल लाखामंडल में लाइट, एक्शन, कैमरे के साथ गुड़ से मीठा इश्क नामक टीवी सीरियल की शूटिंग की गई। स्टार भारत टीवी चैनल के इस नए सीरियल की शूट करने के लिए मुंबई-दिल्ली से आए करीब सौ कलाकारों की टीम लाखामंडल में दो दिन ठहरी। कुछ दिन बाद छोटे पर्दे पर प्रसारित होने वाले टीवी सीरियल की शूटिंग को देखने के लिए बड़ी संख्या में ग्रामीण एकत्र हुए।
राज्य के 13 चुनिंदा टूरिस्ट डेस्टीनेशन में एक देवनगरी लाखामंडल के दृश्य अब छोटे पर्दे पर दिखाई पड़ेगी। पांडव कालीन महत्व के शिव मंदिर लाखामंडल की ख्याति देशभर में है। पिछले दो दिन से स्टार भारत के टीवी सीरियल गुड़ से मीठा इश्क के एपिसोड की शूटिंग यहां की जा रही है।
इसमें मुख्य किरदार निभा रही छोटे पर्दे की मशहूर अदाकारा पनखुरी अवस्था व टीवी कलाकार इरहान ने यमुना किनारे, बर्नीगाड़ व शिव मंदिर लाखामंडल में कई सीन शूट किए। बताया जा रहा है 18 अप्रैल से शुरू होने जा रहे इस टीवी सीरियल के कई एपिसोड की शूटिंग उत्तराखंड के प्रमुख पर्यटन स्थलों पर चल रही है।
सीरियल के कई सीन किए गए शूट
मुंबई से आए निर्माता-निर्देशक कल्याण के निर्देशन में कोरियोग्राफर करिश्मा, रनदीप सिंह, सुमित बोहरा व अमित शिन्दे ने अन्य कलाकारों के साथ यमुना किनारे, बर्नीगाड़ में जलधारा व प्राचीन शिव मंदिर परिसर में कई सीन शूट किए।
सीरियल के कई सीन किए गए शूट
मुंबई से आए निर्माता-निर्देशक कल्याण के निर्देशन में कोरियोग्राफर करिश्मा, रनदीप सिंह, सुमित बोहरा व अमित शिन्दे ने अन्य कलाकारों के साथ यमुना किनारे, बर्नीगाड़ में जलधारा व प्राचीन शिव मंदिर परिसर में कई सीन शूट किए।
यह भी पढ़ें- श्रीलंकाई गैस कंपनियों ने बंद किया उत्पादन
लोक संस्कृति के बारे में ली जानकारी
कलाकारों ने स्थानीय ग्रामीणों से जनजाति क्षेत्र जौनसार-बावर की लोक संस्कृति के बारे में जानकारी ली। एकता फिल्म के निर्देशक एवं लोक कलाकार बाबूराम शर्मा, पुजारी समिति के मनोज गौड़ व युवा कलाकार अनुज शर्मा ने कहा कि कलाकारों को स्थानीय ग्रामीणों ने पूरा सहयोग प्रदान किया।