उधम सिंह नगर : उधम सिंह नगर के सीमांत खटीमा के कक्षा सुरई वन रेंज संख्या 47 बी के अंतर्गत जंगल में घास लेने गए, एक व्यक्ति को बाघ ने अपना निवाला बनाया। आसपास के ग्रामीणों में बना दहशत का माहौल है।
घटना की सूचना पर पहुंचे वन विभाग की टीम ने लगभग 25 राउंड हवेई फायर के पश्चात शव को बाग के कब्जे से छुड़ाने में सफलता पाई है। वही इस पूरी घटनाक्रम पर एसडीओ संतोष पंथ का कहना है कि वन क्षेत्र अधिकारी सुरई से मिली जानकारी के मुताबिक पीलीभीत के रहने वाले दो दंपति जंगल में घास लेने के लिए गए थे!
मृतक की पत्नी के बताए अनुसार अचानक से जंगली जानवर ने उसके पति पर हमला कर दिया और झाड़ियों की तरफ खींच कर ले गया उसने शोर मचा कर लोगों को बताया। तत्पश्चात वन विभाग की टीम वहां पर पहुंची और वन विभाग की टीम शव को कब्जे में लेकर पुलिस के साथ मिलकर पंचनामा भर कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि हमारे द्वारा लगातार उसे क्षेत्र में जन जागरूकता अभियान भी चलाया जाता रहा है, हम लोगों से अपील भी करते रहे हैं कि जंगल में अकेले ना जाएं हमारे द्वारा लगातार क्षेत्र में लोगों को जंगल में न जाने के लिए जागरूक भी किया जाता रहा है।