Union Budget 2026: 2026 का बजट आने में कुछ ही दिन बाकी हैं और हर किसी की नजरें इस पर टिकी हैं। हर साल की तरह इस बार भी लोग टैक्स में राहत और महंगाई से राहत की उम्मीद लगाए बैठे हैं, लेकिन इस बार चर्चा सिर्फ बजट की घोषणाओं की नहीं, बल्कि उसकी तारीख की भी हो रही है।
इस बार 1 फरवरी को रविवार पड़ रहा है, और लोगों को कंफ्यूजन था कि क्या छुट्टी के दिन बजट पेश होगा? अब इस सस्पेंस से पर्दा उठ चुका है। सरकार ने यह साफ कर दिया है कि 1 फरवरी को ही बजट पेश किया जाएगा। संसद के बजट सत्र की तारीखों को लेकर हुई बैठक में इसकी पुष्टि की गई। अगर संसद इस तारीख को मंजूरी देती है, तो यह देश के इतिहास में उन चुनिंदा मौकों में से एक होगा, जब छुट्टी के दिन संसद चलेगी और बजट पेश होगा।
1 फरवरी को पेश होगा बजट
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी 2026 को केंद्रीय बजट पेश करेंगी। यह पहली बार होगा जब बजट रविवार को पेश किया जाएगा। कैबिनेट कमेटी ऑन पार्लियामेंट्री अफेयर्स (CCPA) ने संसद के बजट सत्र की तारीखों को मंजूरी दी है। इसके बाद 28 जनवरी को राष्ट्रपति संसद के संयुक्त सत्र को संबोधित करेंगी, जिससे बजट सत्र की शुरुआत होगी। 29 जनवरी को आर्थिक सर्वेक्षण पेश किया जाएगा।
बजट सत्र का पहला चरण 28 जनवरी से 13 फरवरी तक चलेगा, जबकि दूसरा चरण 9 मार्च से 2 अप्रैल तक होगा। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण लगातार नौवीं बार बजट पेश करेंगी। यह स्वतंत्रता के बाद 88वां बजट होगा।
2017 से 1 फरवरी को पेश हो रहा बजट
2017 से पहले, बजट हर साल 28 फरवरी को पेश होता था, लेकिन पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली ने 2017 में इसे 1 फरवरी को पेश करने की परंपरा शुरू की थी। इसका उद्देश्य था कि नए वित्तीय वर्ष की शुरुआत से ही बजट प्रस्तावों को जल्दी लागू किया जा सके। इसके बाद से हर साल बजट 1 फरवरी को ही पेश किया जाता है।
पहली बार रविवार को पेश होगा बजट
इस बार 1 फरवरी को रविवार है, और पहली बार बजट रविवार को पेश किया जाएगा। खास बात यह है कि इसी दिन गुरु रविदास जयंती भी है, जिसके कारण कई जगहों पर छुट्टी रहेगी। सामान्यत: रविवार को सरकारी दफ्तरों से लेकर शेयर बाजार तक बंद रहते हैं।
शनिवार को कब-कब पेश हुआ बजट?
साल 2025 में 1 फरवरी को शनिवार था, तब भी सरकार ने अंतरिम बजट पेश किया था। इससे पहले 1999 में भी यशवंत सिन्हा ने 27 फरवरी को शनिवार को बजट पेश किया था। यह शनिवार को पेश किया जाने वाला पहला बजट था। इसके बाद से शनिवार को बजट पेश करना अब एक सामान्य बात हो गई है।
2026 का बजट क्यों खास है?
इस बार के बजट को लेकर खासतौर पर अमेरिका के टैरिफ और वैश्विक तनाव के बीच सभी की नजरें टिकी हुई हैं। अनुमान है कि सरकार इस बजट में देश की विकास दर बढ़ाने के लिए कुछ बड़े एलान कर सकती है। अब देखना होगा कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण इस बजट में क्या नई घोषणाएं करती हैं, जिससे लोगों को राहत मिल सके और देश की अर्थव्यवस्था को गति मिले।
Read more:- Delhi Crime: आर्थिक तंगी ने छीनी मां, भाई और बहन की जान

