उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव जल्द ही होने वाले है जिसको देख केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज रुद्रप्रयाग के दौरे पर पहुंच रहे है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह रुद्रप्रयाग से आगामी विधानसभा चुनाव के लिए चुनावी हुंकार भी भरेंगे, साथ ही बीजेपी प्रत्याशी भरत चौधरी के लिए प्रचार- प्रसार कर भरत चौधरी के पक्ष में माहौल भी बनाएंगे।
गृह मंत्री अमित शाह रुद्रप्रयाग के दौरे के साथ ही पौड़ी व चमोली जिले की पांच विधानसभा क्षेत्रों के लगभग नौ हजार कार्यकर्ताओं को वर्चुअल संबोधित करेंगे। आगामी विधानसभा चुनाव के तहत आज केंद्रीय मंत्री रुद्रप्रयाग पहुंच रहे है, अमित शाह रुद्रप्रयाग में लगभग 11 बजे के आसपास पहुंचकर शाम 4 बजे तक कार्यक्रमों में अपनी मौजूदगी उपस्थित रखेंगे।
यह भी पढ़ें- आरपीएन सिंह पर अजय लल्लू ने लगाया बड़ा आरोप
केंद्रीय गृह मंत्री 11 बजे के आसपास हेलीकॉप्टर से गुलाबराय मैदान में पहुंचेंगे, यहां से वह सीधा रुद्रनाथ महादेव के दर्शन करने जाएंगे। रुद्रप्रयाग के संगम बाजार से मुख्य बाजार में पार्टी प्रत्याशी के पक्ष में व्यापारियों व जनता से मिलकर समर्थन मागेंगे। गुलाबराय में पार्टी कार्यकर्त्ताओं से मुलाकात व बैठक कर चुनावी तैयारियों का जायजा लेंगे और रुद्रप्रयाग विधानसभा के साथ ही अन्य पांच विधानसभा क्षेत्रों के कार्यकर्त्ताओं से वर्चुअल संवाद करेंगे।
सिमरन बिंजोला