उत्तर प्रदेश में विधान परिषद की खाली हुई 36 में से 27 सीट पर आज सुबह 8 बजे से मतदान हो रहा है। गौरतलब है कि 36 सीटों में से 9 सीटों पर भाजपा प्रत्याशियों ने निर्विरोध जीत प्राप्त कर ली है और बाकी बची हुई 29 विधान परिषद की सीटों के लिए आज मतदान हो रहा है। यहां मुख्य मुकाबला भारतीय जनता पार्टी और समाजवादी पार्टी के बीच हैं, लेकिन फिर भी भाजपा का पलड़ा भारी लग रहा है। गोरखपुर में उत्तर प्रदेश के CM योगी आदित्यनाथ ने मतदान करने के बाद कहा कि पूरे प्रदेश में MLC सीटों पर चुनाव आयोजित किए गए हैं। मैं यहां अपना मतदान करने आया हूं। जो 36 सीटों पर चुनाव की अधिसूचना जारी हुई थी। इनमें से 9 सीटों पर भाजपा के प्रत्याशी पहले ही निर्विरोध चुने गए हैं। 27 सीटों पर आज चुनाव हो रहे हैं।
उत्तर प्रदेश विधान परिषद की 27 सीटों के लिए राज्य में कुल 95 प्रत्याशी अपना भाग्य आजमा रहे हैं। आज हो रहे मतदान का चुनाव का परिणाम 12 अप्रैल को आएगा। राज्य चुनाव आयोग ने मतदान से पहले कड़े सुरक्षा प्रबंध किए हैं। सभी मतदान केंद्रों पर CCTV और वेबकास्टिंग की व्यवस्था की गई है।
यह भी पढ़े- छटीया लीसा फैक्ट्री में लगी आग,करोड़ो का हुआ नुकसान
58 जिलों में सवा लाख मतदाता डालेंगे वोट
राज्य निर्वाचन आयोग ने बताया है कि विधान परिषद की 27 सीटों पर शांतिपूर्ण मतदान जारी है और इसकी तैयारियां बीते कई दिनों से चल रही थी। मतदान के लिए पूरे उत्तर प्रदेश में 739 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जहां राज्य के 58 जिलों में 1.20 लाख से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। यहां शांतिपूर्ण मतदान के लिए अर्ध सैनिक बलों की 58 कंपनियां तैनात की गई हैं।