देहरादून। राजकीय शिक्षक संघ एससीईआरटी शाखा का एक वर्ष का कार्यकाल इस माह पूरा होने जा रहा है । नवीन कार्यकारिणी के गठन हेतु सोमवार दिनांक 22 मई 2023 की तिथि प्रस्तावित है । इस प्रस्तावित शाखा गठन की सबसे महत्त्वपूर्ण बात यह है कि डॉ० अंकित जोशी अब एससीईआरटी शाखा की कार्यकारिणी में किसी भी पद पर दावेदारी नहीं करेंगे ।
माना जा रहा है कि जिस तरीके से शिक्षकों की मांगों को लेकर अंकित जोशी मुखरता से मुद्दे उठाए हैं चाहे वह शिक्षकों के प्रमोशन को लेकर हो या फिर विभाग की कार्य प्रणालियों को लेकर, जिसको लेकर वह विभाग के निशाने पर भी आ गए हैं और उन्हें कारण बताओ नोटिस तक उनके बयानों को लेकर जारी हुई है,अंकित जोशी ने अनिवार्य स्थानांतरण हेतु आवेदन भी किया है,दूसरी तरफ सोशल मीडिया पर शिक्षकों द्वारा मांग की जा रही वे प्रांतीय कार्यकारिणी में अध्यक्ष या महामंत्री पद पर दावेदारी करें ।