उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा होगी 28 मार्च से, नकल रोकने के लिए विशेष दल हुआ तैयार

उत्तराखंड बोर्ड की 10वीं तथा 12वीं की परीक्षा 28 मार्च से शुरू होने जा रही है। बता दें कि बोर्ड परीक्षा के लिए 1333 परीक्षा केंद्र बनाए गए है। जिनमें से इस साल 21 नए परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। बताते चलें कि शिक्षा निदेशालय द्वारा नकल को रोकने के लिए राज्य मंडल और जिला स्तर पर सचल दल बनाए गए हैं। इसके साथ ही अपर शिक्षा निदेशक माध्यमिक शिक्षा एसपी खाली के अनुसार उत्तराखंड बोर्ड की परीक्षा को लेकर इस बार 191 संवेदनशील और 18 अतिसंवेदनशील केंद्र घोषित किए गए हैं।

यह भी पढ़ें-उत्तराखंड की जनता से किए वादे कैसे पूरा करेगी भाजपा

28 मार्च से उत्तराखंड बोर्ड की 10वीं तथा 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं शुरू होने जा रही हैं। विभागीय अधिकारियों को निर्देश जारी कर दिया गया है कि सभी केंद्रों में बिजली और पीने के पानी की व्यवस्था की पूर्ण रूप से की जाए। इसके साथ ही जरूरत के अनुसार कुछ केंद्रों में मिट्टी का तेल भी उपलब्ध कराया जाए। अपर शिक्षा निदेशक के अनुसार परीक्षा में नकल रोकने के लिए भी आवश्यक कदम उठाए हैं। बताते चलें कि राज्य स्तर के साथ ही गढ़वाल और कुमाऊं दोनों मंडलों में सचल दलों का गठन किया गया हैं। वहीं इसके साथ ही राज्य के सभी जिलों में भी जनपद स्तर पर सचल दलो का गठन किया गया है।

More From Author

आदित्यनाथ सरकार 2.0 का शपथ ग्रहण कल

पंजाब के सीएम मान ने की पीएम मोदी से मुलाकात

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *