उत्तराखंड विद्यालय शिक्षा परिषद की 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा 2022 आज से शुरू हो रही है, उत्तराखंड बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं 19 अप्रैल 2022 तक चलेगी, प्रदेशभर में 1333 परीक्षा केंद्रों में दो लाख 42 हजार से अधिक परीक्षार्थी परीक्षा देंगे, इसमें हाईस्कूल के 129785 और इंटरमीडिएट के 113170 छात्र हैं, वार्षिक परीक्षा को लेकर उत्तराखंड बोर्ड ने तैयारियां पूरी कर ली हैं। उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा 2022 में कुल 2 लाख 42 हजार 955 छात्र शामिल होंगे।
प्रदेश भर में कुल 1333 परीक्षा केंद्र में से 191 को संवेदनशील और 18 को अति संवेदनशील घोषित किया गया है। उत्तराखंड बोर्ड ने नकल विहीन एवं शांतिपूर्ण परीक्षा संपन्न कराने के कई कदम उठाए हैं। बोर्ड परीक्षा केंद्रों के बाहर पुलिस तैनात रहेगी, इसके अलावा परीक्षा केंद्र के 100 मीटर की परिधि में धारा 144 लागू रहेगी।
यह भी पढ़े :- उतराखंड बोर्ड परीक्षा के दौरान लागू होगी धारा 144
उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा 2022 दोनों पाली में होगी, पहली पाली सुबह 8 बजे से 11 बजे तक होगी, जिसमें हाईस्कूल की परीक्षा होगी, जबकि दूसरी पाली में इंटरमीडिएट की परीक्षा होगी, दूसरी पाली दोपहर 2 बजे से शाम पांच बजे तक होगी।
कोविड नियमों का सख्ती से होगा पालन
उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा 2022 का आयोजन कोविड प्रोटोकॉल के साथ किया गया है, कोविड का ध्यान रखते हुए सर्दी-जुकाम जैसे लक्षणों वाले छात्रों को अलग बैठाया जाएगा, ऐसे छात्र छात्राओं को स्कूलों में अतिरिक्त कक्ष में बैठाया जाएगा. जबकि जहां अतिरिक्त कक्ष नहीं होंगे वहां ऐसे छात्रों को अन्य से थोड़ी दूसरी पर बैठाया जाएगा।