उत्तराखंड में आगामी विधानसभा चुनाव के मुद्देनजर पार्टी नेताओं से लेकर कार्यकर्ताओं तक चुनावी शंखनाद करने में जोर दिया जा रहा है। विधानसभा चुनाव जल्द होने की तैयारी में है, जिसे देख नेताओं ने भी चुनावी रणनीति बनाने में अपनी तैयारी पूरी कर ली है।
चुनाव के इस आगामी दौर में आज उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पिथौरागढ़ जिले के गंगोलीहाट पहुंचेंगे, जहां पार्टी के तमाम नेता भी सीएम के साथ उपस्थित होंगे। मु्ख्यमंत्री धामी दोपहर में पिथौरागढ़ के हाटकालिका मंदिर में पूजा व दर्शन करेंगे, मंदिर में दर्शन के बाद सीएम पुष्कर सिंह धामी गंगोलीहाट के राइंका खेल मैदान में पहुंचेंगे। राइंका खेल मैदान से सीएम जनसभा को संबोधित कर विधानसभा क्षेत्र की विभिन्न विकास योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे।
यह भी पढ़ें- अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिवस पर सीएम धामी ने दी उन्हें श्रद्धांजलि
पिथौरागढ़ जनपद के गंगोलीहाट में कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी लगभग दो बजे के आसपास वापस देहरादून के लिए गंगोलीहाट से रवाना हो जाएंगे। सीएम धामी की गंगोलीहाट जनसभा के लिए पार्टी कार्यकर्ताओं ने सारी तैयारियां कर ली है, सीएम कुछ ही देर में पिथौरागढ़ पहुंचकर लोकार्पण व शिलान्यास का कार्य करेंगे। मु्ख्यमंत्री धामी के साथ पिथौरागढ़ दौरे पर भाजपा पार्टी के अन्य दिग्गज नेता भी शामिल होंगे।
सिमरन बिंजोला