प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए आज देश के सभी सीएम के साथ वर्चुअल माध्यम से बैठक की, पीएम के साथ बैठक के बाद सीएम धामी ने बताया कि बैठक में कई महत्वपूर्ण सुझाव प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिए। सीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी द्वारा दिए गए सुझावों पर हम तेजी से कार्य करेंगे और कहा कि राज्य में कोरोना के मामले बढ़ तो रहे है लेकिन स्थिति पूरी तरह से कंट्रोल में है। राज्य के अधिकारियों के साथ हर दिन की कोरोना जानकारी को लेकर बैठक की जा रही है साथ ही सीएम धामी ने कहा कि कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रोन की रोकथाम के लिए स्वास्थ्य विभाग को जांच बढ़ाने व घर- घर जाकर कोविड टीकाकरण करने के निर्देश दिए गए है।
सीएम धामी ने कहा कि सीमाओं के साथ- साथ सभी जगहों पर टेस्टिंग की जा रही है कोविड सेंटरों के अलावा अन्य सरकारी व निजी अस्पताल सभी अलर्ट मोड पर हैं। मेडिकल कॉलेजों में कोविड सेंटर बनाकर मरीजों का इलाज किया जा रहा है वहीं मरीजों की रिकवरी दर अच्छी होने से वायरस को हराया जा रहा है। अस्पतालों में दवाईयां व ऑक्सीजन आदि की व्यवस्था पर्याप्त मात्रा में है। वैक्सीनेशन अभियान लगातार जारी है व बच्चों को भी वैक्सीन लगाने का अभियान शुरू कर दिया गया है जिसको तीव्र गति पर चलाया जा रहा है।
यह भी पढ़ें-पंजाब के सीएम चन्नी दो सीटों से लड़ सकते हैं चुनाव
कोरोना नियमों का हो रहा पालन
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि फ्रंटलाइन कोरोना वर्करों और बुजुर्गों को बूस्टर डोज लगाई जा रही है साथ ही दूसरे देशों से आने वाले यात्रियों के लिए केंद्र सरकार की गाइडलाइन का सख्ती से पालन करवाया जा रहा है।