Uttarakhand: CM of the state was seen enjoying street food on the road like a common man
प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आम आदमी की तरह है कहीं बाहर सड़क पर ही स्ट्रीट फूड का आनंद लेते हुए नजर आते हैं। ऐसा ही नजारा देखने को मिला जब मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रुद्रपुर रोड स्थित अग्रवाल मार्ट के सामने चिरंजीलाल मूंगफली वाले के ठेले पर पहुंचकर मूंगफली ली तथा मूंगफली का स्वाद चखा। सीएम धामी ने अनमोल गजक वालों से गजल ली।
उधमसिंह नगर, जनपद भ्रमण के दौरान फुरसत के पलों में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रुद्रपुर रोड स्थित अपने पुराने परिचित ठेले वालो से मुलाकात की और चिरंजीलाल मूंगफली वाले के ठेले पर पहुंचकर मूंगफली ली और अनमोल गजक वालों से गजक, मुख्यमंत्री के इस अपनेपन से रेड़ी ठेले वाले खुशी से फुले नही समा रहे है।