हरिद्वार के लक्सर से एक दुखद खबर सामने आ रही है। यहां तेज रफ्तार मालगाड़ी की चपेट में आकर महिला स्वास्थ्य सुपरिटेंडेंट की मौत हो गई। हादसे की खबर जैसे ही क्षेत्रवासियों को मिली। वहां गम और गुस्से का माहौल बन गया। महिला स्वास्थ्य सुपरिटेंडेंट की मौत से गुस्साए लक्सर के व्यापारियों ने हंगामा किया। व्यापारियों ने कहा कि अगर क्षेत्र में अंडरपास बन गया होता तो शायद महिला स्वास्थ्य सुपरिटेंडेंट की जान नहीं जाती।
उन्होंने कस्बे में जल्द अंडरपास नहीं बनने पर धरना-प्रदर्शन की चेतावनी दी। हादसे में जान गंवाने वाली गीता साहू (59) पत्नी मुरली मनोहर का परिवार हरिद्वार के देवपुरा में रहता है। वह लक्सर स्थित रेलवे अस्पताल में स्वास्थ्य सुपरिटेंडेंट के पद पर तैनात थीं। शनिवार दोपहर करीब दो बजे वह ड्यूटी खत्म कर रेलवे फ्लाईओवर के नीचे से लाइन पार कर रही थीं। इस बीच वह लक्सर से मुरादाबाद की ओर जा रही एक मालगाड़ी की चपेट में आ गई।
जिससे उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। सूचना मिलते ही जीआरपी और आरपीएफ के जवान मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं, घटना से गुस्साए व्यापारियों ने मौके पर हंगामा किया। लक्सर व्यापार मंडल के अध्यक्ष मनोज वर्मा ने रेलवे विभाग के अधिकारियों पर लापरवाही का आरोप लगाया।
यह भी पढ़- कांग्रेस कार्यकर्त्ताओं की बैठक में जोर-शोर से उठा पार्टी में भितरघात का मुद्दा
उन्होंने पूर्व विधायक संजय गुप्ता को भी जमकर खरी-खोटी सुनाई। उन्होंने कहा कि पूर्व विधायक की ओर से चुनाव की आचार संहिता लगने से पूर्व अंडरपास का शिलान्यास किया गया था। चुनाव बीत गया, लेकिन अभी तक अंडरपास का निर्माण कार्य शुरू नहीं हो पाया।
व्यापार मंडल ने अंडरपास न बनने पर रेलवे के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन की चेतावनी दी। बहरहाल जीआरपी ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। परिजनों को सूचना देने के बाद आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।