UTTARAKHAND: स्थानीय लघु व्यापारियों ने किया एक दिवसीय धरना प्रदर्शन

HARIDWAR NEWS:  मां मनसा देवी मंदिर के पैदल मार्ग पर फिर से कारोबार की अनुमति की मांग को लेकर स्थानीय लघु व्यापारियों ने एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया। लघु व्यापार एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा के नेतृत्व में हुए इस आंदोलन के दौरान व्यापारियों ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से न्यायपूर्ण समाधान की मांग उठाई।

स्थानीय परिवारों के लिए जीवन-यापन का बड़ा संकट

संजय चोपड़ा ने कहा कि मां मनसा देवी मंदिर में भगदड़ प्रकरण को तीन महीने से अधिक समय गुजर चुका है, लेकिन अतिक्रमण के नाम पर हटाए गए फूल-प्रसाद विक्रेताओं को अब तक कारोबार दोबारा शुरू करने की अनुमति नहीं दी गई। उन्होंने इसे स्थानीय परिवारों के लिए जीवन-यापन का बड़ा संकट बताया और इसे अन्यायपूर्ण करार दिया।

कारोबार फिर से शुरू करने दिया जाए

व्यापारियों ने मांग की है कि जिस प्रकार उत्तराखंड के अन्य सिद्धपीठों में पंजीकरण और व्यवस्थित प्रबंधन के तहत लघु व्यापारियों को कारोबार की अनुमति दी जाती है, उसी तर्ज पर मां मनसा देवी व चंडी देवी मंदिर परिसर के पैदल मार्ग पर भी स्थानीय व्यापारियों को व्यवस्थित कर कारोबार फिर से शुरू करने दिया जाए।

 

More From Author

Bigg Boss 19

दीपक चाहर की बहन Bigg Boss 19 में वाइल्ड कार्ड के रूप में करेंगी धमाकेदार एंट्री

UKSSSC की एक और परीक्षा से पहले संदिग्ध अभ्यर्थी पकड़ा 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *