Uttarakhand: Meteorological Department issued rain and hailstorm warning for next 4 days
देहरादून- उत्तराखंड में मौसम विभाग ने अगले 4 दिनों के लिए पहाड़ी जिलों में बारिश और मैदान में ओलावृष्टि का येलो अलर्ट जारी किया है। इसी लिहाज से रविवार को भी पहाड़ी जिलों में बारिश से तापमान में कमी दर्ज की गई है। इसके अलावा हेमकुंड साहिब और बद्रीनाथ में भी बर्फबारी हुई है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक उत्तरकाशी, चमोली, पिथौरागढ़ जिले में अगले 4 दिन कहीं-कहीं हल्की बारिश और बर्फबारी की संभावना है।
मसूरी एम ,डी, डी, ए ,की काली करतूतों का पर्दाफाश, पढ़िए
जबकि 27 और 28 फरवरी को गढ़वाल मंडल के पहाड़ी जिलों और कुमाऊं मंडल के पिथौरागढ़ व बागेश्वर में हल्की बारिश और बर्फबारी की संभावनाएं जताई गई है । जबकि 1 और 2 मार्च को प्रदेश में पहाड़ी जिलों में कई जगह हल्की से मध्यम बारिश तथा मैदानी जिलों में कहीं-कहीं बारिश के साथ ओलावृष्टि हो सकती है।