देहरादून : उत्तराखंड से बड़ी खबर सामने आ रही है जहां राज्य करण विभाग में प्रमोशन किए गए हैं। उत्तराखंड प्रांतीय राजस्व सेवा कर नियमावली 2016 ‘क’ अधीन राज्य कर विभाग उत्तराखंड में कार्यरत निम्नलिखित संयुक्त आयुक्त राज्य कर विभाग को विभागीय चयन समिति की संस्कृति के क्रम में अवर आयुक्त राज्य का वेतन मैट्रिक्स लेवल 13 के वेतनमान रुपए 131100-216600 ‘क’ रिक्त पदों के सापेक्ष कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से पदोन्नति किए जाने की राज्यपाल सहर्ष स्वीकृति प्रदान करते हैं।
राज्य कर विभाग को मिले तीन अपर आयुक्त एवं तीन सयुंक्त आयुक्त
अपर आयुक्त पद पर राकेश वर्मा,धीरेंद्र सिंह नबियाल,पान सिंह डुंगरियाल को मिली तैनाती
संयुक्त आयुक्त पद पर रोशन लाल,श्रीमती स्मिता,श्याम सिंह तिरूवा को मिली तैनाती
सचिव दिलीप जावलकर ने आदेश किये जारी
देखें सूची