Uttarakhand Public Service Commission has released the answer key for this recruitment exam.
लोक सेवा आयोग ने निरीक्षक (पटवारी / लेखपाल) परीक्षा- 2022 की आंसर की जारी कर दी है। बताया जा रहा है कि उम्मीदवार सामान्य हिन्दी, सामान्य ज्ञान / सामान्य अध्ययन एवं राज्य से संबंधित विविध ज्ञान की लिखित परीक्षा ( वस्तुनिष्ठ प्रकार) के प्रश्नपत्र की चारों सीरीज (A, B, C & D) की उत्तरकुंजी को आयोग की वेबसाइट www.psc.uk.gov.in पर चेक कर सकते है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अभ्यर्थी को चारों सीरीज के किसी प्रश्न एवं उत्तर विकल्प पर कोई आपत्ति है तो वह आयोग की वेबसाईट पर दर्ज करा सकता है। इसके लिए पहले Online Answer Key Objection पर जाना होगा। अब लिंक पर जाकर अपनी आपत्तियों को आयोग द्वारा जारी दिशा निर्देशों के अनुसार भरना होगा। अभ्यर्थी 21 फरवरी से 27 फरवरी तक आपत्ति दर्ज करा सकते हैं। अभ्यर्थी द्वारा प्रति प्रश्न आपत्ति के लिए शुल्क 50.रु का भुगतान करना होगा।
बताया जा रहा है कि आयोग की वेबसाईट पर उपलब्ध लिंक Online Answer Key Objection के अतिरिक्त ई-मेल, डाक अथवा अन्य किसी माध्यम से प्रेषित आपत्तियों एवं अन्तिम तिथि के उपरान्त प्रेषित आपत्तियों पर अभ्यर्थी द्वारा प्रस्तुत आपत्तियों पर कोई विचार नहीं किया जाएगा।