उत्तराखंड: रोडवेज में किराया बढ़ाने को लेकर परिवहन मंत्री का बड़ा बयान..

Uttarakhand: Transport Minister’s big statement on increasing the fare in roadways

प्रदेश में लगातार रोडवेज बसों में किराया बढ़ने का अंदाजा लगाया जा रहा था लेकिन परिवहन मंत्री चंदन रामदास ने साफ कह दिया कि चारधाम यात्रा से पहले किसी भी तरह से किराये में बढ़ोतरी नहीं की जाएगी।

उनके अनुसार अभी पेट्रोल डीजल में किसी भी तरह का रेट नहीं बढ़ा है। इसलिए STA के अधिकारियो को निर्देश दें दिए है कि अभी रेट ना बढ़ाए जाए।

माना जा रहा था 1 अप्रैल से प्रदेश के तमाम टोल बूथों के रेट बढ़ रहे हैं। ऐसे में परिवहन निगम की बसों के तमाम रूटों को लेकर भी यह बात सामने आ रही थी कि इसमें भी रेट बढ़ेंगे। हालांकि अभी प्रदेश के परिवहन मंत्री से इंकार कर रहे हैं। अधिकारी पहले ही रेट बढ़ने की संभावना जता चुके हैं।

More From Author

बड़ी ख़बर: G-20- रामनगर में आज से शुरू होगी समिट, रामनगर तैयार, इन बिंदुओं पर…

G -20 सम्मेलन को लेकर एक और मंत्री को आया खालिस्तानी आतंकियों का धमकी भरा फोन ,देखिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *