उत्तराखंड- चाचा ने भतीजे को धारदार हथियार से काट कर की हत्या

Uttarakhand – Uncle kills nephew by cutting him with a sharp weapon

पिथौरागढ़- पहाड़ों पर अपराध में लगातार इजाफा हो रहा है। सीमांत जनपद पिथौरागढ़ से दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। जहां चाचा ने अपने भतीजे को धारदार हथियार से काट कर हत्या कर दी है।गांव में हत्या के बाद पूरे गांव में दहशत का माहौल है पूरे मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्रवाई की है।

एसपी पिथौरागढ़ लोकेश्वर सिंह ने बताया कि कोतवाली जौलजीबी पुलिस को सूचना मिली कि चिफलतारा में देर रात हयात सिंह पुत्र अर्मा सिंह ने मामूली विवाद पर अपने भतीजे नारायण सिंह के सर दराती से हमला कर घायल कर दिया, सूचना सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस घायल नारायण सिंह को अस्पताल ले गई। जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद आरोपी चाचा हयात सिंह फरार हो गया।

उत्तराखंड: 6 से बारहवीं तक छात्रों को मिलेगी ₹3000 तक छात्रवृत्ति

पूरे मामले में पुलिस ने टीम गठित कर हत्या के आरोपी चाचा हयात सिंह को कौली कन्याल पुल के पास से दराती के गिरफ्तार किया है। एसपी लोकेश्वर सिंह ने बताया कि पूछताछ में पता चला कि आरोपी और मृतक एक ही परिवार से हैं इनका पहले से कोई पुराना विवाद चल रहा है जिसको लेकर देर रात फिर से परिवार के बीच कहासुनी हो गई जहां चाचा हयात सिंह ने आवेश में आकर अपने सगे भतीजे नारायण सिंह के ऊपर धारदार हथियार से हमला कर घायल कर दिया जिससे उसकी मौत हुई है।

श्री बद्रीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष ने अधिकारियों के साथ की बैठक

पूरे मामले में मृतक के पिता मथुरा सिंह के तहरीर पर आरोपी चाचा के खिलाफ धारा 302 के तहत मामला पंजीकृत कर न्यायालय में पेश कर जेल भेजने की कार्रवाई की गई है। पुलिस द्वारा पूरे मामले की जांच की जा रही है। पुलिस के पूछताछ में प्रथम दृष्टया पाया गया है कि पारिवारिक विवाद चल रहा था और विवाद में हत्या हुई है। हत्या के बाद से गांव में गम का माहौल है।

More From Author

लालकुआं ब्रेकिंग : ट्रेन की चपेट में आने से युवक की दर्दनाक मौत

आज कांग्रेस ने निकाली बाजपुर में हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *