breaking newsHNN Shorts

उत्तरकाशी : फर्जी सूचना देने वाले आरोपी युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार

उत्तरकाशी : फर्जी सूचना देने वाले आरोपी युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार उत्तरकाशी : सोमवार को एक व्यक्ति ने यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर पालीगाड़ के आस-पास सड़क दुर्घटना के सम्बन्ध मे 112 पर झूठी सूचना दी गई थी, सूचना पर एस0डी0एम0 बडकोट, सी0ओ0 बडकोट, प्रभारी निरीक्षक बडकोट, तहसीलदार बडकोट, पुलिस, एसडीआरएफ, फायर व स्वास्थ्य विभाग बडकोट की टीमें तुरन्त घटनास्थल पर पहुंची, टीमों द्वारा आस-पास काफी तलाश की गई किन्तु कोई सड़क दुर्घटना होना नहीं पाया गया। कॉलर के नम्बर से सम्पर्क करने पर नम्बर स्वीच ऑफ जा रहा था। मामले का संज्ञान लेते हुये एस0पी0 उत्तरकाशी, अर्पण यदुवंशी द्वारा सी0ओ0 बडकोट एवं प्रभारी निरीक्षक बडकोट को फर्जी सूचना देने वाले की पहचान कर कानूनी कार्रवाई करने के निर्देश दिये गये, जिसके क्रम में प्रभारी निरीक्षक बडकोट, गजेन्द्र दत्त बहुगुणा द्वारा झूठी सूचना देने वाले के विरुद्ध थाना बडकोट पर 182 भादवि व 54 DM Act में FIR दर्ज कर जानकारी खंगालते हुये आरोपी युवक को कल देर सांय को जानकीचट्टी पार्किंग से गिरफ्तार कर लिया गया है। फर्जी सूचना देने वाले युवक की पहचान प्रवीण कुमार पुत्र धर्मपाल निवासी हाट सफीदो जिन्द, हरियाणा उम्र-33 वर्ष के रुप में हुई।युवक बस चलाने का कार्य करता है। मामले मे अग्रिम वैधानिक कार्यवाही जारी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button