अल्मोड़ा भवाली हाइवे स्थित निगलाट ग्रामसभा की निजी भूमि में बोरिंग करने को लेकर आज निगलात के ग्रामीण जिला मुख्यालय पहुंचे। नैनीताल कलक्ट्रेट में ग्राम प्रधान पंकज निगलटिया ने एसडीएम से मुलाकात कर बोरिंग से ग्रामीण क्षेत्र में जलश्रोत सूखने और अस्तित्व खत्म होने के सम्बंध में ज्ञापन दिया।
ग्राम प्रधान का कहना है कि मल्ला निगलाट में ग्रामीणों के अनुमति के बिना बोरिंग की अनुमति दी गई है। ग्रामीणों से पूर्व में कोई अनापत्ति नही ली गई है। जबकि इस जल श्रोत से गांव के 350 परिवार पानी भरते है। बोरिंग से जलस्रोत के अस्तित्व पर खतरा है। निगलटिया ग्राम प्रधान पंकज ने बताया कि गांव में निजी भूमि में की जा रही बोरिंग को अगर जल्द ही बंद नही कराया गया तो समस्त ग्रामीण उग्र आंदोलन करेंगे।
यह भी पढ़ें-गोवा के सीएम ने सीएम धामी को दी बधाई
वही मामले में एसडीएम राहुल साह का कहना है निगलाट के ग्रामीणों ने निजी भूमि में बोरिग़ को लेकर अपनी आपत्ति दर्ज कराई है। जिसपर अग्रिम कार्यवाही करते हुए बोरिंग का काम रुकवा दिया गया है।