बरेली के क्योलाडिय कस्बा के एक पशु व्यापारी के घर बीती रात 7–8 अज्ञात बदमाशों ने धावा बोल दिया लुटेरों ने परिजनों को अलग अलग कमरों में बंधक बना कर करीब एक घंटे तक बेखौफ हो कर जमकर लूटपाट की। अज्ञात लुटेरों ने पेड़ों को कटकर सीढ़ी बनाकर घर में घुसने के लिए इस्तेमाल किया मकान की छत पर पहुंचकर छत पर सो रहे पीड़ित के पिता को पकड़ कर लुटेरों ने नीचे ले जाकर कमरे में बंद कर दिया,जिसके बाद लुटेरों ने सभी परिजनों को बंधक बना कर जमकर लूट की पीड़ित ने बताया लुटेरों ने उसके घर में रखे 450000 रुपए नगद व 14 टोला सोने के ज़ेवर के साथ घर में रखे दूसरे समान को लूट कर फरार हो गए।
लुटेरों के जाने के बाद पीड़ित ने शोर मचाया जिसको सुनकर पड़ोसियों ने हाल जाना और डायल 112 पर सूचना दी सूचना पर पहुंची पुलिस ने थाना क्योलाडिया पुलिस को सूचित किया जिसके बाद मौके पर पहुंची उपनिरीक्षक पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे,उपनिरीक्षक ने घटना स्थल का निरीक्षण कर लूट की घटना को चोरी में दर्ज करवा दिया जिसकी सूचना मिलने पर सीओ नवाबगंज दिनेश कुमार सिंह ने भी घटना स्थल पर पहुंच कर घटना का निरीक्षण किया इस घटना को लेकर पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल है।
यह भी पढे़ं- राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद दिव्य प्रेम सेवा मिशन के समारोह में हुए शामिल
थाना प्रभारी जितेंद्र धापा ने बताया घटना के खुलासे के लिए पुलिस प्रयासरत है घटना पुलिस के लिए चुनौती है क्योंकि पुलिस गश्त करती रही और नकाबपोश बदमाश लूट कर साफ निकल गए पुलिस को इसकी भनक तक नहीं लगी अब पुलिस 5 लोगो को पकड़ कर पूछताछ करने के लिए थाने लाई है। देखना यह है कि पुलिस कब तक इस लूट का खुलासा कर पाती है।