मंगलवार को न्यापाण्डे गांव के ग्रामीणों ने प्रधान गीता तिवारी व उनके पति उमेश तिवारी के नेतृत्व में विरोध कर कालाढुंगी एस, डी,एम,रेखा कोहली को ज्ञापन देखर अवगत कराया कि गांव मे 25 वर्ष से रा, प्र,वि,के देचोरी देवगांव,के बच्चों के आने जाने के लिए मार्ग बना है जिसको ग्राम पंचायत की खुली बैठक में प्रस्ताव रखकर पास किया गया था।
यह भी पढे़ं- हरिद्वार में दरिंदगी का शिकार हुई बेटी को एक साल बाद मिला इंसाफ
तब से ये मार्ग सबके लिए खोला है वही इस रास्ते से स्कूल के बच्चे भी विद्यालय आते है।मगर हरियाणा निवासी संदीप आनंद उसके कर्मचारी द्वारा उक्त मार्ग को ताड बाढ़ कर बन्द कर दिया गया है। जिससे क्षेत्र के जनप्रतिनिधियो व जनता में रोष है। सभी ने एस, डी,एम,से मार्ग खोले जाने की मांग की।इस दौरान प्रधान गीता तिवारी,देव सिंह,अनिता,नवीन चन्द्र तिवारी,धन सिंह,कमल सिंह,दया देवी,दुर्गा देवी,गीता देवी,सहित दर्जनो ग्रामीण मौजूद थे।