उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव जल्द होने वाले है जिसके लिए राजनीतिक पार्टियों से लेकर चुनाव आयोग तक सभी चुनावी तैयारियों में जुटे हुए है, इसी के चलते इस बार के विधानसभा चुनाव में मुख्य निर्वाचन आयोग द्वारा पहली बार फैसला लिया गया है कि मतदान स्थल तक नहीं पहुंच पाने वाले मतदाताओं को पोस्टल बैलेट टीम चिन्हित कर घर से ही मतदान की सुविधा उपलब्घ कराएगी।
मुख्य निर्वाचन चुनाव आयोग द्वारा इसे तीन श्रेणियों में बांटा है जिसमें दिव्यांग, 80 वर्ष से ऊपर की आयु वाले मतदाता और कोरोना पॉजिटिव लोगों को शामिल किया गया है। उपजिलाधिकारी प्रतीक जैन ने बताया कि नैनीताल विधानसभा में उन्हें अभी तक 189 आवेदन पत्र मिले है जिन्हें स्वीकार कर लिया गया है। इनमें 53 दिव्यांग और 153 अस्सी वर्ष से अधिक उम्र वाले मतदाता है।
यह भी पढ़ें-मसूरी सीट पर गणेश Vs गोदावरी की जंग
उपजिलाधिकारी ने कहा कि इन सभी मतदाताओं तक पहुंचने के लिए प्रशासन द्वारा रूट मैप तैयार किया जा रहा है ताकि आसानी से इन मतदाताओं तक पोस्टल बैलट की टीम को पहुंचाया जा सके। उपजिलाधिकारी ने आगे कहा कि इन मतदाताओं को अपने वोट का प्रयोग करने का पूरा हक है, यह मतदाता भी वोट कर सके इसलिए सरकार द्वारा यह अहम पहल की गई है। अब इस पहल से पूरी उम्मीद है कि किसी भी मतदाता का वोट न छूटे सभी अपनी पसंद से वोट कर सकते है।
सिमरन बिंजोला