उत्तराखंड में लगातार मौसम का रुख बदलने के साथ- साथ तापमान में भी बदलाव देखने को मिल रहा है। गढ़वाल से लेकर कुमाऊं तक कड़ाके की ठंड पड़ रही है, वहीं पहाड़ी और मैदानी क्षेत्रों में सर्द हवाओं का दौर लगातार जारी है। कुमाऊं की ऊंची चोटियों पर हिमपात होने से बर्फीली हवाएं चल रही है, जिस कारण पूरा उत्तराखंड ठंड से ठिठुर रहा है। केदारनाथ व औली का न्यूनतम तापमान शून्य डिग्री से नीचे गिरा हुआ है, जिस कारण यहां के लोगों को ठंड का अत्यधिक सामना करना पड़ रहा है।
यह भी पढ़े-उत्तराखंड में शौर्य स्मारक पर जल्द लिखी जाएगी पुलिस जवानों की वीरगाथा
केदारनाथ में तापमान शून्य होने के कारण पुनर्निर्माण कार्य को रोक दिया गया है, श्रमिकों को भी केदारनाथ से लौटने के आदेश दे दिये गए है, वहीं मैदानी इलाकों में सुबह शाम कोहरा लगा हुआ है, जिस कारण यातायात बाधित हो रहा है। यातायात के बाधित होने से लोगों को बहुत सी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, हालांकि बीते दिन दिनभर धूप खिली रहने से लोगों को थोड़ी राहत मिली, किंतु सुबह शाम की ठंड ज्यों कि त्यों बनी रही। देहरादून, पंतनगर और टिहरी का न्यूनतम तापमान पांच डिग्री सेल्सियस से नीचे गिरा हुआ है, साथ ही मसूरी व नैनीताल में सर्द हवाएं लगातार चल रही है। मौसम विभाग द्वारा उत्तराखंड में शीतलहर चलने के प्रकोप को देखते हुए यलो अलर्ट जारी किया गया है।
सिमरन बिंजोला