WEATHER UPDATE : मौसम विभाग ने प्रदेश में अगले कुछ दिनों के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। विभाग के अनुसार 5 से 8 अक्टूबर तक अधिकांश जिलों में तेज दौर की बारिश होने की संभावना है। विशेषज्ञों का कहना है कि इस दौरान आसमान में घने बादल छाए रहेंगे और कई जगहों पर तेज हवाओं के साथ झमाझम बारिश होगी।
किसानों को सतर्क रहने की सलाह
इससे जनजीवन प्रभावित हो सकता है। ग्रामीण इलाकों में जहां फसलें पकने की स्थिति में हैं, वहां किसानों को खास सतर्क रहने की सलाह दी गई है। बारिश की वजह से निचले इलाकों में जलभराव की समस्या खड़ी हो सकती है। वहीं, पहाड़ी क्षेत्रों में भूस्खलन और सड़क बाधित होने जैसी स्थितियां उत्पन्न होने की आशंका जताई जा रही है।
आपातकालीन सेवाओं को अलर्ट रहने के निर्देश
मौसम विभाग ने लोगों को अनावश्यक यात्रा से बचने और सुरक्षित स्थानों पर बने रहने की अपील की है। जिला प्रशासन ने भी आपातकालीन सेवाओं को अलर्ट पर रहने के निर्देश जारी किए हैं।

