Weather Update: इन दिनों जहां मानसून अपने अंतिम दौर में है, तो वहीं बारिश का दौर कम होने की वजाय बढ़ता ही जा रहा है। पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष बारिश के दौर में तीव्रता देखने को मिली है। जिसके चलते अभी बारिश से छुटकारा मिलने के भी आसार कम ही लगाए जा रहे है। मौसम विभाग के अनुसार बंगाल की खाड़ी में बने निम्न वायु दबाव के कारण अगले एक हफ्ते तक बारिश का सिलसिला जारी रहेगा, जिसके चलते कुछ जगहों पर तेज बारिश की संभावना जताई जा रही है।
अन्य स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान
वहीं अन्य स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान है। बात अगर आने वाले दिनों की करें तो पांच अक्टूबर तक नैनीताल समेत राज्य के कई हिस्सों में मध्यम से हल्की बारिश की संभावना जताई गई है। इसके साथ ही पर्वतीय क्षेत्रों में ठंड की दस्तक भी शुरु हो जाएगी।
सिमरन बिंजोला

