पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि चाहे केंद्र में नरेंद्र मोदी की सरकार हो या हिमाचल में जयराम सरकार हो, हम सबके साथ सबके विकास की बात करते हैं। भाजपा ने महिलाओं, अनुसूचित जाति, जनजाति और तमाम वर्गों के लिए काम किए हैं।
बता दें कि रविशंकर प्रसाद ने कहा कि आर्थिक रूप से पिछड़ों के लिए एक फैसला आया है कि उन्हें 10 फीसदी आरक्षण देने का निर्णय सही है। वह तब कानून मंत्री थे। सुप्रीम कोर्ट में 2019 में इस कानून को चुनौती दी गई। अब फैसला इसके पक्ष में आया है। भाजपा सर्वव्यापी और सर्वस्पर्शी सरकार है। और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सभी वर्गों को इकट्ठा करने का विचार बहुत अच्छा है। रविशंकर प्रसाद ने पूछा कि राहुल गांधी कहां हैं? हिमाचल से गायब क्यों हैं? हिमाचल से इतनी बेरुखी क्यों है? राहुल गांधी हिमाचल में प्रचार क्यों नहीं कर रहे हैं।साथ ही उन्होने कहा कि जिस तरह से हिमाचल में महिलाओं के लिए अलग से घोषणापत्र लाया गया है, उससे साफ है कि महिला सशक्तीकरण का संदेश दिया है।
भाजपा के हिमाचल के लिए आए इस घोषणापत्र में सुशासन और सनातन की बात है । और कहा कि ओपीएस को तो राजस्थान और छत्तीसगढ़ ने लागू नहीं किया है।