Work of prefabricated buildings being built for the affected families in the last phase
देहरादून/- जोशीमठ में पड़ी दरारों से प्रभावित परिवारों के लिए बनाए जा रहे प्रीफैबरीकेटेड भवनों का कार्य अंतिम चरण में पहुंच गया है। और प्रभावित इन प्रीफैबरीकेटेड भवनों को देखने के लिए पहुंच रहे हैं।
जोशीमठ से 1 किलोमीटर पहले उद्यान विभाग की भूमि पर प्रभावितों के लिए तैयार हो रहे तीन प्रीफैबरीकेटेड भवनों का निर्माण अंतिम चरण में पहुंच गया है।
यह भवन 1 बीएचके, 2 बीएचके और 3 बीएचके की श्रेणियों में बनकर तैयार किए जा रहे हैं।
इन भवनों को देखने के लिए पहुंच रहे प्रभावित परिवारों को यह भवन पसंद आ रहे हैं। प्रभावितों का कहना है, कि भवनों में सारी सुख सुविधाएं उपलब्ध करवाई गई है यह भवन जल्द बनकर तैयार हो तो वे इनमें रहने के लिए उत्सुक हैं।
प्रभावितों का कहना है, कि इन भवनों में सभी प्रकार की सुख सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा रही है और वे सरकार से गुजारिश करते हैं कि इन भवनों के निर्माण कार्य में तेजी लाई जाए ताकि उनको उनका नया आशियाना मिल सके।
प्रभावितों के लिए बनाए जा रहे यह प्रीफैबरीकेटेड भवन बहुत ही हल्के मटेरियल से तैयार किए जा रहे हैं ताकि इन का दबाव भूमि पर न पड़े। दरारों के कारण प्रभावित हुए परिवारों का कहना है कि उनको इन भवनों में रहने में कोई दिक्कत नहीं है। क्योंकि यह भवन बहुत ही साफ-सुथरे और अच्छे हैं।
