उत्तरप्रदेश

योगी बोले- हमारी सरकार ने सीएम आवास में गुरु नानक जी का प्रकाश उत्सव मनाया

  योगी बोले- हमारी सरकार ने सीएम आवास में गुरु नानक जी का प्रकाश उत्सव मनाया सपा के कार्यकाल में होते थे दूसरे तरह के आयोजन मुख्यमंत्री योगी ने आलमबाग में किया खालसा चौक का लोकार्पण अब खालसा चौक के नाम से जाना जाएगा टेढ़ी पुलिया के नाम से जाना जाने वाला यह चौराहा लखनऊ : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को आलमबाग में खालसा चौक का लोकार्पण किया. टेढ़ी पुलिया के नाम से जाना जाने वाला यह चौराहा अब खालसा चौक के नाम से जाना जाएगा. इस मौके पर मुख्यमंत्री ने सपा पर निशाना साधा. कहा कि उनसे पहले उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री कार्यालय में अन्य तरह के आयोजन होते थे. वहीं प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने के बाद मुख्यमंत्री कार्यालय में गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व का भव्य आयोजन हुआ है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सिख धर्म के दसवें गुरु एवं खालसा पंथ के संस्थापक गुरु गोबिन्द सिंह के ज्योति ज्योत दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सिख गुरुओं का इतिहास हमें भारत की गौरवशाली विजयगाथा का स्मरण कराता है. उन्होंने सिख समाज के त्याग, बलिदान परंपरा, धर्म के प्रति समर्पण और समाज के प्रति सेवाभाव को नमन किया. कहा कि गुरुओं का बलिदान हमेशा प्रेरणा देता रहेगा. बता दें कि ऐसा पहली बार हुआ है कि मुख्यमंत्री कार्यालय में गुरु नानक देव जी का 550वां प्रकाश पर्व मनाया गया है. मुख्यमंत्री की मौजूदगी में हुए इस कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक, राज्यमंत्री परमिंदर सिंह, महापौर सुषमा खर्कवाल, गुरुद्वारा कमेटी के प्रधान राजेन्द्र सिंह बग्गा, प्रधान गुरुद्वारा शंकरनगर आलमबाग के प्रधान सरदार मनमोहन सिंह सेठी समेत सिख समाज के लोग भारी संख्या में उपस्थित थे.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button