
एक युवती ने कोतवाली मसूरी में लिखित तहरीर दी है कि प्रेम नगर निवासी एक युवक ने उनको शादी का झांसा देकर मसूरी के एक होटल में उनसे अवैध संबंध बनाये व अप्राकृतिक यौन संबंध भी बनाये पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसे विभिन्न धाराओं में गिरफतार कर लिया है प्रभारी निरीक्षक गिरीश चंद शर्मा ने बताया कि एक युवती ने कोतवाली में दी तहरीर में लिखा है।
यह भी पढे़ं- हत्या के आरोप में फरार चल रहे आरोपी को थाना सिडकुल पुलिस ने किया गिरफ्तार
प्रेम नगर निवासी अभिषेक ने शादी का झांसा देकर मसूरी लाया व उनके साथ मसूरी के एक होटल में अवैध संबंध बनाने के साथ अप्राकृतिक संबंध भी बनाये लेकिन उसके बाद अनुसूचित जाति का होने के कारण शादी से इंकार कर दिया वहीं गाली गलौच व जान से मारने की धमकी दी। तहरीर के आधार पर पुलिस ने विभिन्न धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है ।