राजधानी देहरादून में जौलीग्रांट एयरपोर्ट ने पहले ही प्रदेश में प्रवेश द्वार एयरपोर्ट बनकर राज्य में आवागमन की सुगमता को प्रदर्शित किया है, लेकिन अब इसकी आभा और कार्यप्रणाली में चहुमुखी विकास के लिए इंडिगो एयरलाइन ने जौलीग्रांट को माने जैसे अतिरिक्त पंखों से नवाज दिया है। दरअसल इंडिगो एयरलाइन्स ने एक नए रुट पर अपनी एयरलाइन्स की सुविधा को संचालित कर दिया है, इंडिगो एयरलाइन्स ने भुवनेश्वर-देहरादून-श्रीनगर रुट पर अपनी एयकलाइन्स सुविधा को शुरु करने का फैसला किया है। इंडिगो कंपनी इस उड़ान का संचालन आगामी छह फरवरी से प्रारंभ करेगी। कंपनी ने ऑनलाइन टिकटों की बुकिंग भी शुरू कर दी है।
यह होगा भुवनेश्वर-देहरादून-श्रीनगर फ्लाइट का फ्लाई-पाथ
इंडिगो एयरलाइन्स की यह फ्लाइट सुविधा फरवरी महिने की 6 तारीख से ही अपने काम पर लग जाएगी, इस फ्लाइट सुविधा में इंडिगो का 186 सीटर विमान भुवनेश्वर, देहरादून और श्रीनगर के बीच उड़ान संचालित करेगा। यह पहली बार है जब देहरादून एयरपोर्ट से भुवनेश्वर और श्रीनगर के लिए सीधी उड़ानें शुरू की जा रही हैं। सबसे पहले इंडिगो एयरलाइन्स का यह विमान भुवनेश्वर एयरपोर्ट से सुबह 9:05 बजे उड़ान भरकर राजधानी देहरादून में लैंड करेगा जहां यात्रियों को उतारने के बाद यह विमान सुबह 9:45 पर जौलीग्रांट एयरपोर्ट से श्रीनगर के लिए रवाना होगा। श्रीनगर से देहरादून और भुवनेश्वर के यात्रियों को लेकर, यह विमान दोपहर 12:50 बजे देहरादून लौटेगा जिसके बाद देहरादून एयरपोर्ट से यह उड़ान दोपहर 1:20 बजे भुवनेश्वर के लिए रवाना होगी। भुवनेश्वर पहुँचने में इस फ्लाइट को दो घंटे का समय लगेगा, जबकि देहरादून से श्रीनगर पहुँचने में एक घंटा पांच मिनट का समय लगेगा।
ये रहेगा किराया और फ्लाई-डे
अगर इस नई एयर रुट पर चलने वाली नई फ्लाइट की बात करी जाए तो शुभारंभ वाले दिन यानी 6 फरवरी को इस फ्लाइट का निर्धारित किराया देहरादून से भुवनेश्वर के लिए 4,999 रुपये रखा गया है, तो वहीं देहरादून से श्रीनगर तक का किराया 4,696 रुपये रखा गया है। हांलांकि यह किराया शुरुआती समय के लिए तय किया गया है, इंडिगो एयरलाइन्स ने इस फ्लाइट को हफ्ते में सिर्फ तीन दिन यानि मंगलवार, बृहस्पतिवार और शनिवार को ही संचालित करना तय किया है। इंडिगो एयरलाइन्स का कहना है यदि यात्रियों की संख्या में वृद्धि होती है, तो इस उड़ान को सप्ताह के सभी दिनों में संचालित किया जा सकता है और किराया दर भी बुकिंग की स्थिति के अनुसार ही कम या अधिक करी जाएगी। इस फ्लाइट के लिए इंडिगो कंपनी ने ऑनलाइन टिकट बुकिंग शुरू कर दी है।