उत्तराखंड सरकार ने अपने 18 प्रशासनिक अधिकारियों के दायित्वों में उलट-फेर किया है, जिसमें उत्तराखंड प्रशासन के 13 IAS अफसर का भी नाम मौजूद है। आपको बता दें कि बीते शुक्रवार को कार्मिक विभाग ने यह दायित्व फेर बदल का निर्देश दिया था जिसके बाद अल्पसंख्यक कल्याण एवं विकास निगम के प्रमुख सचिव एल.फैनई से अध्यक्ष का कार्यभार वापस ले लिया गया।
इसके अलावा कृषि एवं कृषक कल्याण के अपर सचिव रणवीर सिंह चौहान से पेयजल, महानिदेशक कृषि एवं उद्यान का दायित्व वापस लेकर उन्हे एमडी उत्तराखंड शुगर फेडरेशन का कार्यभार सौंपा गया है। ग्राम विकास आयुक्त अध्यक्ष धीरज गर्ब्याल को अल्पसंख्यक कल्याण व वक्फ विकास निगम के अध्यक्ष का दायित्व सौंपा गया।
कौन-किस विभाग के बने पदाधिकारी
वंही विजय कुमार जोगदंडे से नियोजन विभाग वापस लेकर राजस्व विभाग, अपर सचिव आनंद स्वरूप से कृषि कल्याण विभाग वापस लेकर नियोजन और रीना जोशी से सिंचाई एवं लघु सिंचाई विभाग वापस लेकर उत्तराखंड निगम प्रबंध निदेशक का कार्यभार सौंपा गया है।
तो वंही कृषि एवं कृषक कल्याण के लिए मनोज गोयल , ग्राम विकास आयुक्त के लिए अनुराधा पाल, समाज कल्याण विभाग के लिए गौरव कुमार और अपर सचिव गृह की जिम्मेदारी के लिए अपूर्वा पांडे को चुना गया है।
किनसे वापस लिए गए पदभार
उत्तराखंड प्रशासन ने कुछ अधिकारियों को तो नए परभार सौंप दिए हैं लेकिन वंही दूसरी ओर कुछ प्रशासनिक अधिकारियों से सेवा को वापस ले लिया गया है, जिनमें आनंद श्रीवास्तव से परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक के अपर सचिव का कार्यभार वापस ले लिया गया, भू संपदा अपीलीय अधिकरण का अतिरिक्त प्रभार अपूर्वा से वापस ले लिया गया है। मुख्य विकास अधिकारी अभिनव शाह से जड़ी-बूटी विकास एवं शोध संस्थान के निदेशक के कार्यभार को वापस ले लिया गया है।
तो वंही US नगर के जिलाधिकारी उदयराज सिंह 30 नवंबर को सेवानिवृत्त हो जाएंगे लिहाजा उनसे भी गन्ना चीनी एमडी उत्तराखंड शुगर फेडरेशन का दायित्व वापस ले लिया गया है लेकिन वे अभी भी यूएसनगर के जिलाधिकारी के रुप में कार्यरत रहेंगे।