उत्तराखंडदेहरादूनबारिशमौसममौसम अपडेटसामाजिक
उत्तराखंड में मानसून की झमाझम दस्तक, मौसम विभाग का ऑरेंज अलर्ट…..जानिए मौसम का पूर्वानुमान
उत्तराखंड में मानसून ने दस्तक दे दी है, प्रदेश के हर जिले में मानसूनी बादल झमाझम बरस रहे हैं। आज रविवार को भी उत्तराखंड में मौसम खराब बना हुआ है,तड़के सुबह से ही आसमान में काले बादल बरसने को आतुर हैं। वहीं मौसम विज्ञान केंद्र का अनुमान है कि अगले एक हफ्ते तक उत्तराखंड में तेज बारिश के दौर जारी रहने की संभावना है।
उत्तराखंड में मानसून की झमाझम दस्तक
उत्तराखंड में मानसून ने दस्तक दे दी है, प्रदेश के हर जिले में मानसूनी बादल झमाझम बरस रहे हैं। प्रदेश में बीते दिनों से मौसम में शुष्कता बरकरार थी , जिसके बाद प्री-मानसून की बारिशों नें प्रदेश के मौसम में थोड़ी रंगत डाली। मौसम विज्ञान केंद्र के मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार उत्तराखंड में मानसून प्रवेश कर चुका है लिहाजा प्रदेश के सभी जिलों में मानसूनी बारिश के दौर जारी हैं। वहीं आज रविवार को भी उत्तराखंड में मौसम खराब बना हुआ है,तड़के सुबह से ही आसमान में काले बादल बरसने को आतुर हैं। राजधानी देहरादून में भी मानसून के आगमन पर झमाझम बारिश हुई, वहीं मौसम विज्ञान केंद्र का अनुमान है कि अगले एक हफ्ते तक उत्तराखंड में तेज बारिश के दौर जारी रहने की संभावना है।जानिए मौसम का पूर्वानुमान
उत्तराखंड में मानसून के प्रवेश करते ही प्रदेश के मौसम में अचानक करवट देखने को मिल रही है। वहीं मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार आज रविवार को राजधानी देहरादून समेत नैनीताल और कुछ अन्य इलाकों में मूसलाधार बारिश की संभावना है जिसे लेकर ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया गया है। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार टिहरी, पौड़ी, हरिद्वार, ऊधमसिंह नगर, चम्पावत, अल्मोड़ा और बागेश्वर जिले के कुछ हिस्सों में तेज बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। इसके अतिरिक्त प्रदेश में 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाओं के चलने के भी आसार हैं। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार आने वाले 7 दिनों तक यानी 7 जून तक पूरे उत्तराखंड में तेज बारिश और हवाओं का दौर जारी रहने की संभावना है।लेखक- शुभम तिवारी (HNN24X7)