उत्तराखंडदेहरादूनबारिशमौसममौसम अपडेटसामाजिक
उत्तराखंड में मौसम ने बदले सुर, तापमान में गिरावट से मौसम हुआ सुहावना….जानिए मौसम का पूर्वानुमान
उत्तराखंड में मौसम का मिजाज बदला हुआ है, पर्वतीय क्षेत्रों से लेकर मैदानी क्षेत्रों तक एक बार फिर से भारी बारिश का सिलसिला शुरू हो गया है। राजधानी देहरादून में मौसम ने करवट बदली है बादल छाए रहने और हल्की वर्षा की संभावना है। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार आने वाले चार दिनों तक उत्तराखंड में इसी प्रकार का बना रह सकता है।
उत्तराखंड में मौसम ने बदले सुर
उत्तराखंड में मौसम का मिजाज बदला हुआ है, पर्वतीय क्षेत्रों से लेकर मैदानी क्षेत्रों तक एक बार फिर से भारी बारिश का सिलसिला शुरू हो गया है। मौसम की अचानक बदली करवट से प्रदेश में मौसम बदल चुका है, यही कारण भी है कि बीते दो-तीन दिनों से उत्तराखंड के कई जिलों में लगातार बारिश हो रही है। वहीं राजधानी देहरादून में भी मौसम के मिजाज का खासा असर देखने को मिला है, घने बादलों के छाया में बारिश के दौर शुरु हो चुके हैं। वहीं बारिश होने के कारण देहरादून समेत आसपास के इलाकों में तापमान में कुछ हद तक गिरावट तो आई है लेकिन, राजधानी व अन्य इलाकों में अभी भी तपिश और उमस लोगों का जीना मुहाल कर रही है। वहीं प्रदेश के पर्वतीय इलाकों में कहीं -कहीं भारी बारिश भी दर्ज करी जा रही है।तापमान में गिरावट से मौसम हुआ सुहावना
उत्तराखंड में बदलते मौसम के इसी क्रम के बीच बीते गुरूवार की देर रात भी प्रदेश के अलग-अलग क्षेत्रों में झमाझम बारिश हुई लिहाजा, लोग भीषण गर्मी से फौरी राहत महसूस कर रहे हैं। हालांकि, शुक्रवार को पूरे दिन ही आसमान में बादलों का डेरा रहा लिहाजा, मौसम में खासी उमस बनी रही। इसके अलावा बात की जाए तापमान की तो अधिकतम तापमान भी सामान्य ही दर्ज किया गया जो कि दो दिन पहले सामान्य से चार डिग्री सेल्सियस अधिक तक पंहुच चुका था। मौसम विभाग के अनुसार राजधानी में प्री मानसून शावर आने वाले कुछ दिनों में और भी तेज हो सकते हैं, तो वहीं, आज भी कुछ जिलों में बारिश के साथ तेज हवाएं चलने की संभावना है।जानिए मौसम का पूर्वानुमान
उत्तराखंड में मौसम शुष्कता की बेड़ियां तोड़ते हुए खुशगवार होने लगा है, लिहाजा प्री मानसून और मौसम की मिजाजी करवट को देखते हुए मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने कुछ पूर्वानुमान जारी किए हैं। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, आज प्रदेश के पर्वतीय क्षेत्रों में भारी बारिश के आसार हैं, वहीं, प्रदेश के पर्वतीय क्षेत्रों में गरज-चमक के साथ तीव्र बौछारें पड़ने को लेकर भी येलो अलर्ट जारी किया गया है। तो वहीं राजधानी देहरादून में भी सामान्यत: बादल छाये रहने के साथ ही हल्की से मध्यम बौछारें पड़ सकती हैं। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार आने वाले चार दिनों तक उत्तराखंड में इसी प्रकार का बना रह सकता है।लेखक- शुभम तिवारी (HNN24X7)