उत्तराखंडदुष्कर्मबड़ी खबर
गुरु-शिष्य का रिश्ता फिर शर्मशार,नाबालिक छात्रा से शिक्षक ने किया दुष्कर्म…अदालत ने सुनाई 25 वर्ष की कठोर सजा
उत्तराखंड से एकबार फिर ऐसी घटना सामने आई है जिसने गुरु के पद को अपमानित कर दिया है। दरअसल एक शिक्षक ने नौंवी क्लास में पढ़ने वाली छात्रा के साथ दुष्कर्म किया है जिसपर अदालत ने कड़ी कार्रवाई करते हुए भारतीय दंड संहिता के तहत 25 वर्ष की कठोर कारावास की सजा सुनाई है।
नाबालिक छात्रा से शिक्षक ने किया दुष्कर्म
उत्तराखंड में एक बार फिर दुष्कर्म का मामला सामने आया है जहां एक शिक्षक ने एक नाबालिक छात्रा के साथ दुष्कर्म किया है। दरअसल जाजरदेवल थाना पिथोरागढ़ अगस्त 2023 में एक बुजुर्ग व्यक्ति ने शिकायत दर्ज कराई थी कि बीते 9 अगस्त 2023 को एक आदमी आधी रात को उनकी 15 वर्षीय नातिन के कमरे में जा घुसा और उसके साथ दुष्कर्म किया। जब बच्ची ने चीखना शुरु किया तो उसकी आवाज सुनकर जब परिजन मौके पर पंहुचे तो तब तक युवक कमरे से फरार हो चुका था। जब परिजनो से किशोरी से पूछा तो उसने कहा कि आरोपी व्यक्ति उसके स्कूल का आईटी का शिक्षक चंद्र भुवन टम्टा है, और वो स्कूल में अक्सर मौका पाकर उसके साथ छेड़छाड़ करता है।अदालत ने सुनाई 25 वर्ष की कठोर सजा
वहीं मामले पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने वृद्ध की तहरीर पर 11 अक्तूबर 2023 को आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। जिसके बाद मामले की जांच करते हुए पुलिस ने आरोप पत्र न्यायालय में प्रस्तुत किया, लिहाजा न्यायालय में विशेष सत्र न्यायाधीश (पॉक्सो) शंकर राज की अदालत ने उक्त मामले के आरोपी चंद्र भुवन टम्टा को दोषी ठहराते हुए भारतीय दंड संहिता की धारा 376(2)(f)(i)(3) के तहत 25 साल की कठोर कारावास की सजा सुनाई है।लेखक- शुभम तिवारी (HNN24X7)