देहरादून के नए महापौर बने सौरभ थपलियाल
उत्तराखंड के सबसे बड़े नगर निगम देहरादून में बीते शुक्रवार को नवनिर्वाचित मेयर्स और पार्षदों के गोपनीय शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया था, जिसमें देहरादून के नवनिर्वाचित महापौर सौरभ थपलियाल ने 100 पार्षदों के साथ अपने पद ग्रहण की गोपनीय शपथ ली। नगर आयुक्त विनय शंकर पांडेय ने शुक्रवार को देहरादून नगर निगम के नव निर्वाचित महापौर सौरभ थपलियाल सहित 100 पार्षद गणों को उनके पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। इस मौके पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सहित कई नेता और अधिकारी शामिल रहे।
ये लोग भी रहे शामिल
नगर निगम देहरादून द्वारा आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, जिलाधिकारी सविन बंसल, गणेश जोशी, सौरभ बहुगुणा, विधायक धर्मपुर विनोद चमोली, कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल, विधायक कैन्ट सविता कपूर, रायपुर उमेश शर्मा काऊ, पुरोला दुर्गेश्वर लाल, पूर्व केबिनेट मंत्री दिनेश अग्रवाल, पूर्व महापौर सुनील उनियाल गामा, मुख्य विकास अधिकारी अभिनव शाह, राजपुर खजानदास, डोईवाला बृजभूषण गैरोला, मुख्य नगर आयुक्त नगर निगम श्रीमती नमामि बसंल, नगर मजिस्टेट प्रत्युष सिंह, उप नगर आयुक्त गोपाल राम बिनवाल सहित अन्य पदाधिकारी एवं स्थानीय जनप्रतिनिधि, नागरिक और बडी संख्या में जनता भी शामिल रही।