उत्तराखंडचारधाम यात्रा 2025परिवहनपर्यटनबड़ी खबर
अब CNG वाहन चालकों को नहीं करना होगा घंटों इंतजार, राजधानी देहरादून में हुए 6 नए CNG पंप तैयार….20 प्रतिशत तक बढ़ जाती है खपत
उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में गैस अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (GAIL) ने CNG भरवाने के लिए लगती लंबी कतारों को ध्यान में रखते हुए राजधानी में 6 नए CNG पंप स्थापित किए हैं। यह नए पंप अगले महिने से चालू हो जाएंगे, फिलहाल इनकी टेस्टिंग चल रही है। अब राजधानी में कुल CNG पंपों की संख्या 14 और जिले में 20 हो जाएंगी।
राजधानी देहरादून में हुए 6 नए CNG पंप तैयार
उत्तराखंड में 30 अप्रैल से चारधाम यात्रा शुरु होनें जा रही हैं, लिहाजा ऐसे में यात्रा रुट पर चलने वाले वाहनों की भी भरमार रहेगी। उत्तराखंड में यूं तो CNG से चलने वाले वाहनों की संख्या भले अधिक न हो लेकिन यात्रा सीजन के समय पर उत्तराखंड में CNG के ग्राहकों भी संख्या बढ़ जाती है। दरअसल राजधानी देहारादून में CNG पंप की शरुआत 2020 में हो चुकी थी और वर्तमान समय में शहर के अंदर 8 CNG पंप संचालित हो रहे हैं, लेकिन वर्तमान समय में स्थिति यह है कि शहर में CNG वाहनों की बढ़ती हुई संख्या के कारण 8 CNG पंप भी नाकाफी साबित हो रहे हैं और CNG वाहन चालकों को CNG भरवाने के लिए घंटों-घंटों भर कतार लगाकर इंतेजार करना पड़ रहा है। कई बार तो लंबे इंतजार के बाद भी समय पर सीएनजी नहीं मिल पाने के कारण वाहन चालकों को हरिद्वार स्थित मदर सीएनजी स्टेशन का रुख करना पड़ता है। लिहाजा इस समस्या से निपटने के लिए राजधानी देहरादून में गैस अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (GAIL) शहर में छह नए सीएनजी पंप स्थापित किए हैं, इस प्रकार अब जिले में कुल CNG पंपों की संख्या बढ़कर 20 हो जाएगी। इनमें से 14 CNG पंप तो राजधानी में संचालित होंगे बाकी अन्य शेष 6 CNG पंप ऋषिकेश, डोईवाला, विकासनगर में संचालित किए जाएंगे।20 प्रतिशत तक बढ़ जाती है खपत
उत्तराखंड में सामान्य दिनों में CNG की खपत 25000 किलोग्राम रहती है, लेकिन जैसे ही यात्रा सीजन शुरु होता है तो यही आंकड़ा 20 प्रतिशत तक बढ़ जाता है। लिहाजा इस वजह से शहर में CNG पंपों पर वाहनों की लंबी कतार लगने लग जाती है और CNG वाहन चालकों घंटों इंतेजार करना पड़ता है। इसी समस्या को खत्म करने के लिए शहर में 6 नए CNG पंपों को स्थापित किया गया है। वहीं गैस अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (GAIL) की प्रोजेक्ट हेड मीनाक्ष त्रिपाठी ने बताया कि अब शहर में सीएनजी की परेशानी नहीं रहेगी। शहर में छह नए पंप बनकर तैयार हो गए हैं, इसके साथ ही छह नए पंपों को तैयार किया जा रहा है।लेखक- शुभम तिवारी (HNN24X7)