अवैध मदरसाउत्तराखंडबड़ी खबर
उत्तराखंड में धामी सरकार का बड़ा एक्शन, अब तक कुल 82 मदरसे हुए सील….उधमसिंह नगर के 29 मदरसों पर लटका ताला
उत्तराखंड में धामी सरकार अवैध मदरसों को लेकर कोई भी ढील देती नजर नहीं आ रही है, धामी सरकार ने राज्य में अब तक 100 से भी अधिक मदरसों को चिह्नित कर उनमें से 82 मदरसों पर पूर्णत: ताला ठोक दिया है। इसके अलावा शेष मदरसों को भी जल्द ही खाली करने का नोटिस भी जारी किया है।
उधमसिंह नगर के 29 मदरसों पर लटका ताला
उत्तराखंड में धामी सरकार अपने चरम एक्शन पर है, जहां एक ओर धामी सरकार ने उत्तराखंड में 100 से भी अधिक मदरसों को चिह्नित किया है तो वहीं इनमें से 82 मदरसों पर ताले भी ठोके जा चुके हैं। इसी क्रम में र जिला उधमसिंह नगर में जिला प्रशासन की टीम ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशानुसार कार्रवाई करते हुए कुल 29 अवैध मदरसों पर कड़ा एक्शन लेते हुए उन्हे पूरी तरह से सील कर दिया है। वहीं उधमसिंह नगर के अपर जिलाधिकारी पंकज उपाध्याय ने अधिक जानकारी देते हुए बताया कि सितारगंज क्षेत्र में जिला प्रशासन ने अवैध रूप से चल रहे 17 मदरसों के खिलाफ कार्रवाई की है, जिसमें 10 मदरसों को सील किया गया और 7 मदरसों को नोटिस जारी किया गया है। इसके अतिरिक्त काशीपुर में भी अवैध रुप से चल रहे 17 मदरसों पर भी ताला लगा दिया गया है। आपको बता दें कि इस पूरी सील प्रक्रिया के दौरान काफी अधिक संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा जिससे पूरे क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनी रही।अब तक कुल 82 मदरसे हुए सील
उत्तराखंड में अवैध मदरसों को लेकर धामी सरकार का कड़ा रुख लगातार जारी है, इसी क्रम में उत्तराखंड में अब तक 100 से भी अधिक मदरसों को पहले तो चिह्नित किया गया और अब उनपर लगातार ताला ठोकने की कार्रवाई जारी है। वहीं राज्य सरकार ने चिह्मित मदरसों में से कुल 82 मदरसों को पूरी तरह से बंद कर दिया है और शेष मदरसों को भी जल्द खाली करने के निर्देश दिए गए हैं। शासन स्तर पर इन अवैध मदरसों के खिलाफ विभिन्न पहलुओं की जांच की जा रही है, इसके अलावा सभी चिह्नित मदरसों में यह भी जांच करी जा रही है कि इन अवैध मदरसों के कहां-कहां के बच्चे पढ़ाई कर रहे हैं और इन मदरसों के वित्तीय स्रोत क्या हैं। इसी संबंध में जिला प्रशासन मदरसों में पढ़ने वाले बच्चों के सत्यापन की प्रक्रिया को भी आगे बढ़ा रहा है, जिसके बाद बच्चों को प्राइमरी स्कूलों में दाखिल कर कर शिक्षा दी जाए।लेखक- शुभम तिवारी (HNN24X7)