पटाखों में विस्फोट होने से केरल के वीरकावु मंदिर में हुआ बड़ा हादसा, 154 लोग हुए घायल, 8 लोगों की हालत गंभीर

केरल के कासरगोड में स्थित एक मंदिर में बीते रात आतिशबाजी के स्टोरेज में आग लगने से एक बड़ा हादसा हो गया। जानकारी के अनुसार हादसे में 150 से अधिक लोग घायल हो गए जिनमें से 8 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। अबतक प्राप्त जानकारी में पुलिस मंदिर में हादसे के होने का कारण पास बने आतिशबाजी स्टोरेज में आग के लगने को मान रही है। मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए जिला पुलिस प्रमुख के साथ-साथ जिला प्रशासन के आला अधिकारी ना सिर्फ मौके पर पंहुचे बल्कि उन्होने तत्काल प्रतिक्रिया देते हुए घायलों को तुरंत कासरगोड, मंगलुर और कन्नूर के अस्पतालों में भर्ती करवाया।

पुलिस ने हिरासत में लिए 2 मंदिर आयोजक

मंदिर में हुए हादसे के बाद केरल पुलिस ने मामले की जांच शुरु कर दी है और मामले के खिलाफ FIR भी दर्ज कर ली है। साथ ही पुलिस ने मंदिर उत्सव के दो आयोजकों को हिरासत में ले लिया है, वंही कलेक्टर साहब ने पुष्टि की है कि किसी भी आयोजक और कार्यकर्ता को आतिशबाजी के लिए किसी भी प्रकार की अनुमति नंही दी गई थी।

 

More From Author

दून मेडिकल कॉलेज में एमडी की सीटों का बढ़ा दायरा

“लोको ट्रेन का ब्रेक फेल, मजदूर के हुए 6 टुकड़े”… पटना की मेट्रो सुरंग में दर्दनाक हादसा