उत्तराखंडबड़ी खबरभाजपाराजनीति
महिला और नाबालिक से छेड़छाड़ करने पर BJP पार्षद 6 साल के लिए निष्कासित….पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज
उत्तराखंड के रुद्रपुर स्थित वार्ड नंबर 8 में होली के दिन महिला और नाबालिक के साथ अश्लील और आपत्तिजनक कृत्य करने के चलते भाजपा ने शिवकुमार गंगवार को पार्टी से निष्कासित कर दिया है।
महिला और नाबालिक से छेड़छाड़ करने पर BJP पार्षद 6 साल के लिए निष्कासित
उत्तराखंड में तो मानिए परेशानियों को किसी ने जैसे भाजपा का ही पता दे डाला है, हाल ही में विधानसभा सत्र के दौरान कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल द्वारा दिए पहाड़-मैदान वाले बयान ने उत्तराखंड में भाजपा सरकार की मुश्किलें बढ़ा दी हैं, हांलाकि अब भाजपा सरकार ने मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल से इस्तीफा भी ले लिया है लेकिन फिर भी राज्य में भाजपा की छवि को अच्छा खासा नुकसान हुआ है। वहीं दूसरी ओर रूद्रपुर के वार्ड नंबर 8 में भाजपा पार्षद शिवकुमार गंगवार को भाजपा ने महिला और नाबालिक के साथ अश्लील और आपत्तिजनक कृत्य करने के आरोप पर पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया है। दरअसल शिवकुमार गंगवार पर आरोप है कि उसने ट्रांजिट कैंप क्षेत्र की निवासी एक महिला और एक नाबालिग बच्ची के साथ होली के दिन अश्लील और आपत्तिजनक कृत्य किया। इसी मामले के संदर्भ में आरोपी के खिलाफ ट्रांजिट कैंप थाने में शिकायत दर्ज की गई है।पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज
महिला और नाबालिक से अश्लील कृत्य करने के मामले के चलते भाजपा की छवि को काफी नुकसान पंहुचा है, लिहाजा मंगलवार को रुद्रपुर के भाजपा जिला अध्यक्ष कमल जिंदल ने गंगवार को 6 साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया। वहीं उक्त मामले की जांच कर रही महिला IPS निहारिका तोमर ने बताया है कि आरोपी पार्षद शिवकुमार गंगवार पर लगे सभी आरोपों की सिरे से जांच करी जा रही है, वहीं कुछ तथ्यों के आधार पर आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा भी दर्ज किया है, इसके अलावा यदि आगे की जांच में आरोपी पर अन्य दोष सामने आते हैं तो आरोपी पार्षद के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई भी करी जाएगी।लेखक- शुभम तिवारी (HNN24X7)