सरोवर नगरी में रिमझिम फुहारों से मौसम खुशनुमा, मौसम खुलने व धूप निकलने से लोगों को मिली राहत

सरोवर नगरी में रिमझिम फुहारों से मौसम खुशनुमा

 

सरोवर नगरी नैनीताल में आज बुधवार की सुबह से ही घने बादलों का डेरा जमा रहा, हालांकि, सुबह 9:30 बजे रिमझिम बरसाती फुहारों के बाद आसमान साफ हो गया और स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली। वैसे तो प्रदेश मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार अब भी सरोवर नगरी के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है और मौजूदा मौसम को देखकर भी ऐसा प्रतीत होता है कि सरोवर नगरी में हल्की से मध्यम वर्षा हो सकती है। बुधवार सुबह से ही सरोवर नगरी के माथे पर घने काले बादल घुमड़ रहे थे, लेकिन फिर 9.30 बजे रिमझिम बारिश के बाद मौसम पूरी तरह खुल गया और धूप निकल आई। प्राप्त जानकारी के अनुसार, सरोवर नगरी में बीते 3 दिनों में 50 मिमी से अधिक बारिश दर्ज करी गई है। वहीं बीते दिनों की बारिश से तापमान में गिरावट होने से ठंड का अहसास किया जा रहा है। पर्यटन की दृष्टि से देखें तो मौसम की मिजाजी करवट के कारण पर्यटकों की आमद में भी गिरावट आई है, बहरहाल कारोबारियों द्वारा आशा व्यक्त की जा रही है कि वीकेंड पर पर्यटकों की आमद में बढ़ौतरी देखी जा सकती है।

चंपावत हाईवे 7 घंटे बाद हुआ सुचारू

 

उत्तराखंड में मानसून सत्र के बाद भी होने वाली बारिश से मुख्य मार्गों की हालत खस्ता हो रही है, इसी क्रम में चंपावत जिले में आज बुधवार की तड़के हुई बारिश के कारण स्वाला में भूस्खलन की खबर सामने आई और तड़के बंद हुआ टनकपुर-चंपावत राष्ट्रीय राजमार्ग पूर्वाह्न 11:40 बजे पुन: सुचारू हो पाया है।


लेखक- शुभम तिवारी (HNN24X7)

More From Author

Bigg Boss Kannada 12:

Bigg Boss Kannada 12: बिना अनुमति सेट बनाने पर KSPCB ने जारी किया नोटिस, सेट किया गया सील

उत्तराखंड हाईकोर्ट में सहायक अध्यापकों की बीएड डिग्री विवाद पर हुई सुनवाई

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *