38वें नेशनल गेम्स में TOP 10 में बनाई उत्तराखंड ने जगह
38वें राष्ट्रीय खेलों की घमासान प्रतिस्पर्धाएं अभी भी जारी है जहां देश के अलग-अलग हिस्सों से आए खिलाड़ियों के बीच पदकों के लिए जोर आजमाइश भी अभी जारी है। 38वें राष्ट्रीय खेलों में मेजबान बने उत्ताखंड ने पूरे देश में अपनी क्षमता और आत्मविश्वाश का डंका बजा दिया है। उत्तराखंड ने अब तक कुल 50 पदकों पर अपना कब्जा बना लिया है, इसी क्रम में बीते शुक्रवार को बॉक्सिंग प्रतियोगिता में एक ही दिन में लगातार तीन स्वर्ण पदक जीतकर राज्य को TOP 10 में प्रवेश दिला दिया। शुक्रवार को 38वें राष्ट्रीय खेलों में आयोजित बॉक्सिंग प्रतियोगिता में 51 किलो भार वर्ग में पिथौरागढ़ की निवेदिता कार्की, 92 किलो भार वर्ग में खटीमा के कपिल पोखरिया और 92 किलो से अधिक भार वर्ग में देहरादून के नरेन्द्र ने अपने जोरदार पंचो से उत्तराखंड के खेमें में तीन स्वर्ण पदक डाल दिए। उत्तराखंड एक ही दिन में पंजाब, उत्तर प्रदेश, राजस्थान और पश्चिम बंगाल जैसे बड़े राज्यों की टीम को पछाड कर टॉप-10 में पहुंच गया। जबकि पिथौरागढ़ की काजल और देहरादून के हिमांशु सोलांकी ने राज्य को रजत पदक दिलाए।
कितनी हुई पदकों की संख्या
38वें राष्ट्रीय खेलों में उत्तराखंड के खिलाड़ियों का जज्बा आसमान छूं रहा है, एक के बाद एक खिलाड़ी अपने अद्भुत खेल कौशल से राज्य के लिए पदक जीत रहे हैं जिससे उत्तराखंड का मस्तक राष्ट्रीय स्तर पर ऊंचा हो गया है। बीते शुक्रवार को आयोजित बॉक्सिंग प्रतियोगिता के फाइनल मैच में 92 किलो भार वर्ग में उत्तराखंड के कपिल पोखरियाल ने मध्य प्रदेश के पारस को 4-1 से हराकर स्वर्ण पदक राज्य के नाम किया, तो वहीं पुरुषों की 92 किलो भार वर्ग सुपरहिट कैटेगरी में उत्तराखंड के बॉक्सर नरेंद्र सिंह ने राजस्थान के बॉक्सर को अमेंडमेंट आधार पर हराकर गोल्ड मैडल जीता। इस प्रकार उत्तराखंड के खिलाड़ियों ने अपने दमखम से और अद्वितिय खेल कौशल से उत्तराखंड को 15वें स्थान से उठाकर सीधा TOP 10 में दाखिल करा दिया। उत्तराखंड ने 38वें राष्ट्रीय खेलों में अबतक 8 स्वर्ण पदक, 21 रजत और 21 कांस्य पदक जीतकर अपनी जगह TOP 10 में सुरक्षित कर ली है।