शर्ट उतार मसाज कराने लगा दरोगा

बिहार के सहरसा से एक शर्मनाक घटना सामने आई हैं जहां बेटे को जेल से छुड़ाने की फरियाद लेकर आई महिला से दरोगा अपनी नंगी पिठ पर मसाज कराने लगा। पुलिस वाले की पहचान सब-इंस्पेक्टर शशि भूषण सिन्हा के रूप में हुई है। जारकारी के मुताबिक महिला अपने बेटे के जेल जाने से परेशान थी, इसलिए वह दरोगा के पास उसे रिहा कराने की फरियाद लेकर आई लेकिन दरोगा ने इसके बदले में शर्ट उतारकर मसाज कराने लगा। वह तौलिया पहनकर अर्ध-नग्न अवस्था में बैठा हुआ है।

जो आप फोटो में साफ-साफ देख सकते हो। ये वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से फैल रहीं हैं। यह मामला एक महिना पुराना बताया जा रहा हैं। जानकारी मिलते ही सहसा जिले की एसपी (पुलिस अधीक्षक) लिपि सिंह ने संज्ञान लिया और जांच के आदेश दे दिए थे। एसडीपीओ संतोशक कुमार द्ारा जांच रिपोर्ट के बाद उस पुलिस वाले को तत्काल प्रभास से नौकरी से नीकाल दिया।

यह भी पढे़ं-छत्तीसगढ़ में 1200 लोगों की पांव धोकर करवाई हिंदु धर्म मे वापसी 

पुलिस अधीक्षक ने कहा कि हमने एसआई के खिलाफ विस्तृत रिपोर्ट मांगी है और उन्हें विभागीय कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा। महिला गरीब है और उसने किसी तरह जमानत के रूप में 10,000 रुपये की व्यवस्था की थी। सोमवार को एफआईआर की कॉपी, कॉन्टैक्ट डिटेल्स आदि भेजी जाएंगी, उन्हें यह कहते हुए सुना जा सकता है।
प्रिया चाँदना

More From Author

ऊर्जा निगम ने सोलह करोड़ की बिजली खरीदी

स्वीमिंग पूल में डूबने से बच्चे की मौत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *