राज्यसभा चुनाव में कड़े मुकाबले के बीच कार्तिकेय शर्मा ने दर्ज की जीत

हरियाणा में राज्यसभा की दो सीटों के लिए बीते दिन को चंडीगढ़ में मतदान हुआ। इन चुनावों में मतदान को लेकर तमाम आरोप-प्रत्यारोपों और कड़े मुकाबले के बीच ‘आईटीवी नेटवर्क’ के फाउंडर व मैनेजिंग डायरेक्टर ने राज्यसभा चुनाव जीत लिया है। उन्होंने कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार अजय माकन को मामूली अंतर से हरा दिया है।

बताया जाता है कि कार्तिकेय शर्मा और अजय माकन को 29-29 वोट मिले, उसमें अनुपातिक फॉर्मूला लगने के बाद कार्तिकेय शर्मा विजयी घोषित हुए। कांग्रेस का एक वोट रद हुआ। वहीं, बीजेपी उम्मीदवार कृष्ण लाल पंवार भी राज्यसभा पहुंचने में कामयाब रहे हैं। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने दोनों विजयी उम्मीदवारों को जीत की बधाई दी और मिठाई खिलाकर उनका मुंह मीठा कराया।

बता दें कि कार्तिकेय शर्मा ने हरियाणा से निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ा था। उन्हें बीजेपी का समर्थन प्राप्त था। शुक्रवार को कार्तिकेय शर्मा ने चुनाव के दौरान रिटर्निंग ऑफिसर आर.के. नांदल की भूमिका पर कई सवाल उठाए थे। कार्तिकेय शर्मा ने इस बारे में चुनाव आयोग को पत्र भी लिखा था।

यह भी पढ़े- केदारनाथ में हेलीकॉप्टर की खतरनाक लैंडिंग, जान बचाते नजर आए पर्यटक

कार्तिक शर्मा के नाम से 10 जून को मुख्य चुनाव आयोग को लिखे गए इस शिकायती पत्र में कार्तिकेय शर्मा ने आरोप लगाया था कि हरियाणा विधानसभा के सेक्रेट्री आर.के. नांदल निष्पक्षता से चुनाव करवाने की जगह कांग्रेस उम्मीदवार के पक्ष में काम करते ज्यादा दिखे।

More From Author

संस्कार भारती के संस्थापक पदमश्री बाबा योगेन्द्र का लखनऊ में निधन

हर गरीब पात्र व्यक्ति को 2024 तक घर देगी सरकार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *